रंगदारी मामले में नया मोड़: आरोपी पक्ष भी मिला डीआईजी से, निष्पक्ष जांच का आश्वासन

Mobile Logo

Mobile Logo

रंगदारी मामले में नया मोड़: आरोपी पक्ष भी मिला डीआईजी से, निष्पक्ष जांच का आश्वासन



आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के देवापार ग्राम पंचायत से जुड़े रंगदारी प्रकरण में अब नया मोड़ आ गया है। प्रधान प्रतिनिधि की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी पक्ष ने भी डीआईजी से मुलाकात कर अपनी सफाई पेश की। डीआईजी ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।

आरोपी विजय कुमार द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि उन पर लगाए गए रंगदारी व धमकी के आरोप झूठे हैं और यह सब पंचायत के विकास कार्यों में हुए घोटालों से ध्यान भटकाने की कोशिश है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधान पक्ष लगातार राजनीतिक द्वेष से फर्जी मुकदमे दर्ज करा रहा है। आवेदन में यह भी कहा गया है कि 2021 के चुनाव से ही प्रधान और उनके समर्थक विपक्षी उम्मीदवारों व उनके परिवार को प्रताड़ित करते रहे हैं।

विजय कुमार ने डीआईजी से मांग की है कि 9 अगस्त 2025 को जिस दिन रंगदारी मांगे जाने का आरोप लगाया गया, उस दिन चारों आरोपियों के मोबाइल लोकेशन और लेन-देन की जांच कराई जाए, ताकि सच सामने आ सके।

गांव में लोग अब इसे सिर्फ रंगदारी का मामला नहीं बल्कि पंचायत की गड़बड़ियों और राजनीतिक खींचतान से जोड़कर देख रहे हैं। पुलिस ने पहले ही प्रधान प्रतिनिधि की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया था, लेकिन अब आरोपी पक्ष की सक्रियता से मामला और पेचीदा हो गया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ