Azamgarh News सगड़ी तहसील बनी भ्रष्टाचार का अड्डा, दो माह के अंदर घूस लेते पकड़े गए तीन लेखपाल

Mobile Logo

Mobile Logo

Azamgarh News सगड़ी तहसील बनी भ्रष्टाचार का अड्डा, दो माह के अंदर घूस लेते पकड़े गए तीन लेखपाल

सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के सरकार लाख दावे कर ले लेकिन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आजमगढ़ जिले की सगड़ी तहसील इन दिनों खूब चर्चाओं में है। इस तहसील की जिले में एक अलग पहचान है आईएएस अफसरों के ट्रेनिंग सेंटर के रूप में जानी जाने वाली यह तहसील अक्सर सुर्खियों में रहती है। लेकिन इस बार कुछ घूसखोर कर्मचारियों की करतूत की वजह से सुर्खियों में है। लेखपालों पर घुस लेने व पैसा न मिलने पर गोल मटोल रिपोर्ट लगाकर मामले को उलझाने के आरोप अकसर लगते रहते हैं। लेकिन इन आरोपों की पुष्टि इस बात से हो जाती है की विगत दो माह के अंदर ही तहसील परिसर से एंटी करप्शन टीम ने तीन लेखपालों को घुस लेते रंगे हाथों पकड़ा है।  भ्रष्टाचार निवारण टीम ने शुक्रवार को दोपहर में सगड़ी तहसील परिसर से दो लेखपालों को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।  मिली जानकारी के अनुसार सगड़ी तहसील परिसर में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब एन्टी करप्शन टीम ने दो लेखपालों को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया । घटना करीब दोपहर 12.50 के आसपास पास की है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पता चला कि लेखपाल मण्डल देवारा जदीद द्वारा महराजगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत देवारा जदीद की एक महिला से सीमांकन के नाम पर 5000 रुपये की मांग की गई थी। महिला द्वारा इसकी सूचना एन्टी करप्शन टीम को दी गयी थी। शुक्रवार की सुबह महिला लेखपाल यादवेंद्र सिंह को पूर्व निर्धारित पैसा देने के लिए तहसील परिसर पहुँची और लेखपाल को पैसा देने लगी तो लेखपाल द्वारा जेब मे रखने की बात कही गयी। जेब से पैसा गिरने पर दूसरे लेखपाल रामायन भारद्वाज द्वारा पैसा उठाकर महिला को वापस दिया जा रहा था उसी दौरान एन्टी करप्शन टीम ने दोनों लेखपालों को गिरफ्तार कर लिया और जीयनपुर कोतवाली लायी।  जहां लेखपाल संघ एकजुट होकर जीयनपुर कोतवाली पहुँच गए।



वही जिले की सभी तहसीलों के लेखपाल जीयनपुर थाने से लेकर सगड़ी तहसील पर एक जुट हो गए थे और दबाव बनाने का प्रयास कर रहे थे। बता दें कि बीते 8 अगस्त को सगड़ी तहसील परिसर से लेखपाल संघ अध्यक्ष को भी एंटी करप्शन टीम द्वारा रंगे हाथों घूस लेते हुए पकड़ा गया था ।
वहीं सूचना पर एसडीएम सगड़ी जीयनपुर कोतवाली पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली तथा उग्र लेकपालो को समझा बुझाकर तहसील ले गए।
लगातार दूसरी बार तहसील परिसर से लेखपालों को घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़े जाने को लेकर पूरे दिन चर्चाओं का माहौल गर्म रहा और लोग तरह-तरह की चर्चाएं करते रहे।


Azamgarh-News-Sagdi-tehsil-became-a-den-of-corruption-three-accountants-caught-sneaking-in-within-two-months

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ