दावत में बुलाकर की थी हत्या, अब मुठभेड़ में चखाया गया पुलिसिया स्वाद
दोनों पर था 25-25 हजार रुपये का इनाम, अवैध असलहा व मोटरसाइकिल बरामद
आजमगढ़ की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के नेतृत्व में चलाए जा रहे अपराधियों के खिलाफ सघन अभियान के तहत थाना जीयनपुर, रौनापार व स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में हत्या के मामले में वांछित दो इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल होकर गिरफ्तार कर लिए गए।
गिरफ्तार अभियुक्तों में सर्फुद्दीन पुत्र मोहम्मद रोजिद निवासी गांगेपुर, थाना रौनापार व सौरभ उर्फ करिया पुत्र स्व. वीरेंद्र निवासी मनचोभा, थाना कोतवाली शामिल हैं। दोनों पर पूर्व में 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। यह कार्रवाई सीएचसी लाटघाट पुलिया, जम्मनपुर मोड़ के पास देर रात करीब 12:05 बजे हुई, जब पुलिस की घेराबंदी के दौरान दोनों बदमाशों ने फायरिंग की और जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से घायल हो गए।
पुलिस ने दोनों के कब्जे से 02 देशी तमंचा .315 बोर, 03 जिंदा कारतूस, 02 खोखा कारतूस, 02 मिस फायर कारतूस, बिना नंबर की अपाचे मोटरसाइकिल, 01 गमछा और 950 रुपये नकद बरामद किए हैं।
दिनांक 28 मार्च की रात ग्राम भरौली निवासी अश्विनी चौहान (32) की निर्मम हत्या कर दी गई थी। मृतक की मां शिवकुमारी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अश्विनी, गांव के ही रामचंद्र उर्फ मैकु और गौरव सिंह के साथ दावत में गया था, जिसके बाद उसका शव ग्राम नरहन के पास सड़क किनारे मिला। रिपोर्ट के अनुसार, चुनावी रंजिश के चलते रामचंद्र ने साजिश के तहत अपने साथियों संग अश्विनी की हत्या की थी।
पुलिस की तफ्तीश में यह सामने आया कि हत्या की योजना रामचंद्र उर्फ मैकु ने बनाई थी, क्योंकि उसे डर था कि अश्विनी भी ग्राम प्रधानी चुनाव में उम्मीदवार बन सकता है। दावत के बहाने बुलाकर अश्विनी को झाड़ियों में ले जाकर लाठी, डंडों व लोहे की रॉड से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड में 12 अभियुक्त नामजद हुए, जिनमें से दो पहले ही गिरफ्तार होकर जेल भेजे जा चुके हैं, जबकि अन्य की तलाश जारी है।
गिरफ्तार सर्फुद्दीन और सौरभ उर्फ करिया के खिलाफ पहले से गंभीर धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, पॉक्सो एक्ट और एससी/एसटी एक्ट जैसे मामले शामिल हैं।
इस मुठभेड़ और गिरफ्तारी में थाना जीयनपुर के थानाध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह, थाना रौनापार के थानाध्यक्ष अनुपम जायसवाल व स्वाट टीम के निरीक्षक नन्द कुमार तिवारी सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
शेष फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज कर दिया गया है। एसएसपी हेमराज मीना ने बताया कि "कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
रिपोर्ट जितेंद्र यादव
0 टिप्पणियाँ