आजमगढ़ में योग का महासंग्राम शुरू! कुंवर सिंह पार्क से विकास भवन परिसर मंदिर तक गूंज उठा ‘योग मंत्र

Mobile Logo

Mobile Logo

आजमगढ़ में योग का महासंग्राम शुरू! कुंवर सिंह पार्क से विकास भवन परिसर मंदिर तक गूंज उठा ‘योग मंत्र

21 जून को विश्व योग दिवस आने से पहले आजमगढ़ की फिज़ाओं में योग की तरंगें गूंजने लगी हैं। शहर के पार्कों से लेकर मंदिर परिसर तक हर सुबह अब ‘ओम्’ की ध्वनि" और *प्राणायाम की ऊर्जा* से भर उठती है। कुंवर सिंह उद्यान पार्क में योग मंच द्वारा आयोजित शिविर में *जिले के लोकप्रिय योगगुरु देवविजय यादव* के नेतृत्व में सुबह 5 से 7 बजे तक योग की साधना हो रही है।


हर दिन सैकड़ों लोग इस शिविर में शरीक होकर जीवन में नई ऊर्जा भर रहे हैं। योगगुरु देवविजय ने कहा – “योग केवल व्यायाम नहीं, ये भीतर के अंधकार को मिटाने की विद्या है। इससे जीवन सिर्फ स्वस्थ नहीं होता, उज्ज्वल भी होता है।दूसरी ओर, सिधारी स्थित मंडलीय विकास भवन परिसर में *हनुमान मंदिर प्रांगण* भी योगमय हो चुका है। यहां योग प्रशिक्षक सतंजय यादव के निर्देशन में हर सुबह 5 से 6 बजे तक नियमित योग अभ्यास कराया जा रहा है। यह केवलअभ्यास नहीं, एक आंदोलन है – 'योग हर द्वार' का आंदोलन!

योग मंच के अभिषेक, रवि प्रकाश, ओंकार, जय श्री यादव सहित दर्जनों योग साधक मिलकर 21 जून को एक भव्य और दिव्य आयोजन की तैयारी में जुटे हैं। हर दिन योग प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया जा रहा है ताकि आयोजन न सिर्फ विशाल हो, बल्कि अनुशासित और प्रभावशाली भी हो। आजमगढ़ में अब योग सिर्फ दिन की शुरुआत नहीं, नई  बनता जा रहा है। 21 जून को शहर को योग की राजधानी बनाने का सपना अब साकार होता दिख रहा है।

रिपोर्ट जितेंद्र यादव
-

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ