ससुराल की धरती से ऊर्जा मंत्री का अखिलेश पर तीखा तंज, बोले- "जीयनपुर में आकर देखें नई लाइटों की बहार

Mobile Logo

Mobile Logo

ससुराल की धरती से ऊर्जा मंत्री का अखिलेश पर तीखा तंज, बोले- "जीयनपुर में आकर देखें नई लाइटों की बहार

रिपोर्ट जितेंद्र यादव 

आज़मगढ़: देर शाम का माहौल उस वक्त सियासी गर्मी से भर गया, जब प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का काफिला जीयनपुर नगर में रुका। मौका तो स्वागत का था, लेकिन मंत्री जी ने इसे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर पलटवार करने का शानदार अवसर बना दिया। और जवाब भी ऐसा दिया कि उसमें सियासत की मिर्च भी थी और ससुराल का मीठा व्यंग्य भी।


दरअसल, मंत्री एके शर्मा दोहरीघाट से लौट रहे थे, जब जीयनपुर में चेयरमैन पुरुषोत्तम यादव ने नगरवासियों के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इसी दौरान मीडिया ने अखिलेश यादव के उस मशहूर तंज को लेकर सवाल दाग दिया कि "जहां-जहां ऊर्जा मंत्री जाते हैं, वहां-वहां बिजली पहले ही गुल हो जाती है।"

इस सवाल पर मंत्री जी मुस्कुराए और अपने खास अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने कहा, "अखिलेश यादव जी को कभी जीयनपुर आना चाहिए और यहां की नई-नई लाइटें देखनी चाहिए।" उन्होंने दावा किया कि सपा सरकार में जहां बिजली के लिए लोग तरसते थे, वहीं आज कई गुना बेहतर आपूर्ति की जा रही है।

इस सियासी बयानबाजी में सबसे रोचक मोड़ तब आया, जब उन्होंने जीयनपुर से अपने व्यक्तिगत रिश्ते का खुलासा किया। जीयनपुर ऊर्जा मंत्री एके शर्मा की ससुराल है। इसी बात का जिक्र करते हुए उन्होंने अखिलेश को एक तरह से चुनौती दे डाली कि वह उनके ससुराल आकर बिजली व्यवस्था का सच अपनी आंखों से देखें।

जब लोगों ने उनके स्वागत पर आभार जताया तो उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, "कोई एहसान किया है क्या?" उनके इस मजाकिया और अपनेपन से भरे अंदाज ने माहौल को हल्का कर दिया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ