देवारांचल उत्थान सेवा समिति के सौजन्य से छात्र प्रोत्साहन एवं शिक्षक सम्मान समारोह

Mobile Logo

Mobile Logo

देवारांचल उत्थान सेवा समिति के सौजन्य से छात्र प्रोत्साहन एवं शिक्षक सम्मान समारोह


शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर देवारांचल उत्थान सेवा समिति ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरपुर के प्रांगण में भव्य छात्र प्रोत्साहन एवं शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में हजारों लोगों की उपस्थिति ने इसे ऐतिहासिक बना दिया।

कार्यक्रम का संचालन शिवचंद यादव और राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त शिक्षक उदयराज यादव ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य श्री रामचंद्र यादव और स्थानीय विधायक नफीस अहमद मौजूद रहे। वहीं ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पारसनाथ यादव, राष्ट्रीय पहलवान जीत बहादुर यादव, जिला पंचायत सदस्य हरिकेश यादव, प्रधानाचार्य सुरेश यादव समेत अनेक गणमान्य अतिथि भी शामिल हुए।

राज्य सरकार से सम्मानित शिक्षिका डॉ. अर्चना सिंह ने बच्चों को राष्ट्र का भविष्य बताते हुए शिक्षा पर विशेष ध्यान देने का आह्वान किया। जिला पंचायत सदस्य हरिकेश यादव ने कहा – “शिक्षा शेरनी का दूध है, जो पियेगा वही दहाड़ेगा।” वहीं विशाल सेठ ने शिक्षा को समाज उत्थान का सबसे बड़ा आधार बताया।

इस अवसर पर नौ बालिकाओं को साइकिलें और चार दर्जन से अधिक बच्चों को बैग, किताबें व स्टेशनरी वितरित की गईं। लाभार्थियों में इस्टल, करिश्मा, सभा, वर्षा, सुप्रिया, शिवानी, अर्चना और लीलू जैसी छात्राएं शामिल रहीं।




शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए डॉ. अर्चना सिंह, विजय यादव, उमेश यादव, हरेंद्र यादव, अभिषेक यादव सहित कई शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के समापन पर वक्ताओं ने शिक्षा को समाज और राष्ट्र निर्माण की धुरी बताते हुए बच्चों से मेहनत और लगन से पढ़ाई करने का आग्रह किया। सचमुच, शंकरपुर का यह आयोजन शिक्षा और सम्मान की मिसाल बन गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ