सगड़ी में नवागत एसडीएम पंकज दीक्षित से डिजिटल मीडिया एसोसिएशन की शिष्टाचार भेंट
प्रशासन और मीडिया मिलकर करेंगे जनहित में कार्य – एसडीएम दीक्षित
आजमगढ़ (सगड़ी):
सगड़ी तहसील में प्रशासनिक बदलाव के तहत नवागत उपजिलाधिकारी पंकज दीक्षित के पदभार ग्रहण के पश्चात डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को उनसे शिष्टाचार भेंट की। संगठन के अध्यक्ष शरदचंद मिश्रा के नेतृत्व में यह भेंट सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई, जिसमें पत्रकारों और प्रशासन के बीच सहयोगात्मक संबंधों को लेकर सकारात्मक चर्चा हुई।
भेंट के दौरान एसडीएम पंकज दीक्षित ने स्पष्ट किया कि मीडिया लोकतंत्र का अहम स्तंभ है और प्रशासन की जिम्मेदारी है कि वह पारदर्शिता, जवाबदेही और संवाद के साथ कार्य करे। उन्होंने कहा कि जनहित के मुद्दों को गंभीरता से लिया जाएगा और आम जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान उनकी प्राथमिकता होगी।
उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि तहसील से जुड़े प्रमाणपत्रों (आय, जाति, निवास, जन्म, मृत्यु आदि) के निर्गमन में किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा अनियमितता पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।
प्रतिनिधिमंडल ने तहसीलदार विवेकानंद दूबे से भी शिष्टाचार मुलाकात की और तहसील प्रशासन तथा मीडिया के बीच समन्वय को लेकर संवाद किया। तहसीलदार ने भी पत्रकारों को आश्वस्त किया कि जनहित से जुड़े मुद्दों पर प्रशासन पूरी गंभीरता से कार्य करेगा।
शिष्टाचार भेंट के दौरान डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के अध्यक्ष शरदचंद मिश्रा, संरक्षक तेज प्रताप श्रीवास्तव, महामंत्री एहतेशाम आज़ाद, राकेश श्रीवास्तव, वीर सिंह, जितेंद्र यादव, फहद खान, नीतीश जायसवाल, इन्द्रेश राणा, आदर्श श्रीवास्तव, बृजेंद्र कुमार, आनंद गौड़ समेत अन्य पत्रकार साथी मौजूद रहे।
यह मुलाकात औपचारिक भले रही हो, लेकिन इसमें भविष्य के लिए एक स्पष्ट संदेश छिपा था – कि प्रशासन और मीडिया जब साथ मिलकर कार्य करें, तो जनहित के कार्यों में न केवल गति आती है, बल्कि विश्वास भी पैदा होता है।
0 टिप्पणियाँ