रामलीला समिति अध्यक्ष ने नवचयनित डिजिटल योद्धाओं का किया भव्य स्वागत, मिठाई खिला कर दी बधाई

Mobile Logo

Mobile Logo

रामलीला समिति अध्यक्ष ने नवचयनित डिजिटल योद्धाओं का किया भव्य स्वागत, मिठाई खिला कर दी बधाई

सगड़ी तहसील पर बुधवार दोपहर 11 बजे – डिजिटल युग के नए सिपाहियों का जब स्वागत मिठाई से हुआ, तो माहौल में मिठास और सम्मान दोनों घुल गए। रामलीला समिति के अध्यक्ष संतोष चौरसिया ने सगड़ी डिजिटल मिडिया एसोसिएशन के नवचयनित अध्यक्ष शरदचंद मिश्रा, संरक्षक तेज प्रताप श्रीवास्तव व महामंत्री एहतेशाम आज़ाद को मुँह मीठा कराकर हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

इस खास मौके पर चौरसिया जी ने कहा, "आज का दौर डिजिटल मीडिया का है। पलभर में खबरें दूर-दूर तक पहुँचती हैं। ऐसे में पत्रकारों की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। ईमानदारी से काम करिए, जनता की आवाज़ बनिए।"



कार्यक्रम का माहौल पूरी तरह सौहार्दपूर्ण रहा। रामलीला समिति के अध्यक्ष का यह सादर अभिनंदन कार्यक्रम डिजिटल मीडिया की अहमियत को दर्शाता है, जो अब गाँव-कस्बों तक अपनी गहरी पैठ बना चुका है।

वहीं, डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के अध्यक्ष शरदचंद मिश्रा ने रामलीला समिति के अध्यक्ष संतोष चौरसिया का आभार व्यक्त करते हुए कहा, "यह स्वागत मेरे लिए नहीं, पूरे डिजिटल मिडिया परिवार के लिए है। हम सब मिलकर ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।"

यह मुलाक़ात सिर्फ मिठाई और बधाइयों की नहीं थी, बल्कि यह एक नए युग में सूचना क्रांति के सशक्त साझेदारी की शुरुआत थी।

– संवाददाता
The Public Express

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ