धूमधाम से मनी बाबा साहब की जयंती, झांकियों और जयघोष से गूंज उठा इलाका

Mobile Logo

Mobile Logo

धूमधाम से मनी बाबा साहब की जयंती, झांकियों और जयघोष से गूंज उठा इलाका

आजमगढ़ – सगड़ी तहसील क्षेत्र में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती हर्षोल्लास और पूर्ण श्रद्धा के साथ मनाई गई। दर्जनों गांवों से आई भव्य झांकियों ने पूरे इलाके को बाबा साहब के रंग में रंग दिया। बच्चे, युवा और महिलाएं उत्साह से लबरेज होकर जुलूस में शामिल हुए।



झांकियों का काफिला डीजे की गूंजती धुनों पर थिरकते, नारे लगाते हुए जब पकवाइनर पहुंचा, तो माहौल और भी गरिमामय हो गया। यहां पर एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया था, जहां वक्ताओं ने बाबा साहब के संघर्षपूर्ण जीवन, संविधान निर्माण में उनके योगदान और सामाजिक समरसता के संदेशों पर प्रकाश डाला।


सभा में शामिल लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। जगह-जगह फूलों की वर्षा से झांकियों का स्वागत हुआ। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जीयनपुर कोतवाल अपनी पूरी टीम के साथ मुस्तैद दिखे। भीड़ को व्यवस्थित करने में स्थानीय पुलिस ने भी सराहनीय भूमिका निभाई।

बाबा साहब की जयंती केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना और अधिकारों की लड़ाई को याद करने का अवसर बनकर उभरी। सगड़ी क्षेत्र में इस आयोजन ने लोगों के दिलों में एकजुटता और जागरूकता की नई अलख जगा दी।

*रिपोर्ट - जितेंद्र यादव*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ