रजादेपुर चौक पर नए पुलिस बूथ का हुआ शुभारंभ, एसपी हेमराज मीणा ने किया उद्घाटन

Mobile Logo

Mobile Logo

रजादेपुर चौक पर नए पुलिस बूथ का हुआ शुभारंभ, एसपी हेमराज मीणा ने किया उद्घाटन

स्थानीय सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती मिलेगी, क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल 

आज रजादेपुर चौक पर नव निर्मित पुलिस बूथ का भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर आज़मगढ़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) हेमराज मीणा ने फीता काटकर पुलिस बूथ का उद्घाटन किया। उनके साथ एसपी ग्रामीण चिराग जैन, सगड़ी क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी (सीओ) शुभम तोदी तथा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मनीष मिश्रा भी उपस्थित रहे। 


इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और गणमान्य व्यक्तियों की भी उपस्थिति रही, जिनमें प्रमुख रूप से संतोष सिंह टीपू, शंकर यादव, अनीस, राम सरीख, और जीयनपुर कोतवाल जितेंद्र बहादुर तमाम उपनिरीक्षक और पुलिस के जवान शामिल रहे। सभी ने पुलिस बूथ के शुभारंभ को क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से एक सराहनीय पहल बताया।

एसपी हेमराज मीणा ने उद्घाटन के दौरान कहा कि पुलिस बूथ की लंबे समय से आवश्यकता महसूस की जा रही थी। इस नए पुलिस बूथ से न केवल क्षेत्र में त्वरित पुलिस सहायता उपलब्ध हो सकेगी, बल्कि कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने में भी मदद मिलेगी।


इस अवसर पर क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगेगा और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से आमजन को राहत मिलेगी।

कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने कहा कि यह पुलिस बूथ प्रशासन और जनता के बीच आपसी विश्वास को और मजबूत करेगा। 

इस तरह, रजादेपुर चौक पर पुलिस बूथ की स्थापना क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

रिपोर्ट - जितेंद्र यादव 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ