- सगड़ी विधान सभा में सपा के चुनाव कार्यालय का पूर्व मंत्री ने किया सुभारम्भ
- बीजेपी पर जमकर हमला बोलते हुए कर दिया जीत का बड़ा दावा
- समाजवादी पार्टी के कार्यालय का पूर्व मंत्री बलराम यादव ने फीता काटकर किया शुभारंभ।
आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सगड़ी विधानसभा के जीयनपुर बाजार में समाजवादी पार्टी के लोकसभा चुनाव कार्यालय का पूर्व कैबिनेट मंत्री बलराम यादव ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान भाजपा पर जमकर हमला बोला और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार धमेंद्र यादव की जीत का दावा किया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार की शाम 6:00 बजे समाजवादी पार्टी के आजमगढ़ लोकसभा के सगड़ी विधानसभा में चुनाव कार्यालय का आजमगढ़ गोरखपुर मुख्य मार्ग पर पूर्व कैबिनेट मंत्री बलराम यादव ने फीता काट कर शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में भारतीय जनता पार्टी की नीतियों पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि महंगाई, बेरोजगारी व किसान नौजवान परेशान है। लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सीधी टक्कर समाजवादी पार्टी से है। वहीं आजमगढ़ के समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को घर जाकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए कहा। वहीं कार्यकर्ताओं में जान फूंकते हुए जीत का दावा किया। इस दौरान सगड़ी विधायक डॉ एच एन सिंह पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव चुनाव जीत रहे हैं । कार्यालय के शुभारंभ पर पार्टी के सगड़ी विधानसभा अध्यक्ष जगदीश यादव व हंसराज चौहान कांग्रेस पार्टी के ओम प्रकाश यादव सहित दर्जनों नेताओं ने पूर्व मंत्री का माल्यार्पण कर स्वागत किया । इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनुराग यादव,अब्दुल्ला अलाउद्दीन, रेहान खान, इरशाद खान, राधे यादव, रामायन यादव, जयराम सिंह पटेल, अम्बरीष राय अम्बुज राय, उधम सिंह, आशीष यादव,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नंदूलाल यादव , यूसुफ ख़ान सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ