बाहुबली मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) अब सुपुर्दे खाक हो चुका है। शनिवार को गाजीपुर के कब्रिस्तान में अंसारी को दफन कर दिया गया। इस दौरान नमाज के बाद जनाजे में हजारों की संख्या में समर्थक पहुंचे थे। कब्रिस्तान में अंदर जाने को लेकर भगदड़ की स्थिति बन गई। पुलिस, प्रशासन और खुद अंसारी परिवार के लोगों ने लोगों को समझाने और नियंत्रण में करने का प्रयास किया। हालांकि इस दौरान गाजीपुर की जिलाधिकारी आर्यका अखौरी (Aryaka Akhoury) और सांसद अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) में जोरदार बहस हो गई। जिसका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। डीएम ने धारा 144 लगे होने का हवाला देते हुए सभी की वीडियोग्राफी कराए जाने और सब लोगो पर ऐक्शन लिए जाने की चेतावनी दे दी।
मुख्तार अंसारी को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गाजीपुर जिले के उनके पैतृक निवास युसूफपुर मोहम्मदाबाद के कालीबाग कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। जनाजे में बहुत बड़ी संख्या में लोगों का सैलाब उमड़ आया। इस दौरान कई लोगों ने नारेबाजी भी की और कब्रिस्तान में घुसने को लेकर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। गाजीपुर की डीएम आर्यका अखौरी ने सख्त रुख अपनाया।
डीएम की अफजाल से बहस हो गई। डीएम ने कहा कि धारा 144 लागू है और बिना परमिशन इतनी बड़ी संख्या में लोग कैसे आ गए? तो अफजाल बोले- जनाजे के बाद मिट्टी देने के लिए किसी परमिशन की जरूरत नहीं होती है। ये आपकी कृपा पर नहीं है। इस पर डीएम ने जिलाधिकारी और निर्वाचन अधिकारी के पद की बात कही तो सांसद अंसारी बोले- आप कुछ भी हों। दुनिया में कहीं भी किसी की मिट्टी में जाने के लिए इजाजत नहीं ली जाती है।
बहस के बीच डीएम ने कहा कि सबकी वीडियोग्राफी करवाई गई है और जो भी उल्लंघन में शामिल है, सबके खिलाफ ऐक्शन लिया जाएगा। हम बार-बार अनाउंस भी कर रहे थे कि आदर्श आचार संहिता है तो उसके अनुरूप सबको आचरण रखना चाहिए। जिसने भी उल्लंघन किया है उसके विरुद्ध विधिक कार्रवाई होगी।
#AfzalAnsari #GhazipurDM #aryakaakhoury #MokhtarAnsari
0 टिप्पणियाँ