जिस क्रिकेटर को बेस प्राइस पर भी लेने से आईपीएल की टीमों ने मुंह फेर लिया था अब करोड़ों खर्च कर खरीदने के लिए बेताब है। जी हा हम बात कर रहे आजमगढ़ यूपी के लाल सरफराज खान (Sarfraj Khan) की । आईपीएल IPL ऑक्शन में सरफराज खान की बेस प्राइस महज 20 लाख रुपए थी. लेकिन किसी टीम ने बोली नहीं लगाई, इस वजह से यह बल्लेबाज अनसोल्ड रहा। अब सरफराज खान की किस्मत चमकने वाली है। दरअसल, पिछले दिनों इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सरफराज खान ने डेब्यू किया। इस बल्लेबाज ने अपने डेब्यू टेस्ट की दोनों पारियों में शानदार अर्धसत्कीय पारी खेली। अब आईपीएल ( 2024 IPL 2024) सीजन में सरफराज खान की इंट्री होने वाली है। लेकिन सरफराज खान को अपने साथ जोड़ने के लिए टीमों को 20 लाख के बजाय करोड़ों रुपए खर्च करने होंगे।
IPL 2024 बेस प्राइस पर अंसोल्ड सरफराज खान की चमकेगी किस्मत, अब करोड़ों में लेने को तैयार टीमें !
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरफराज खान को अपनी टीम का में शामिल करने की फिराक में कई टीमें जोर-आजमाइश कर रही हैं। इन टीमों में कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के साथ रॉयल चैलेंजर्स भी लगी हुई है। हालांकि, अब तक इस पर कोई अधिकारिक जानकारी नहीं मिली है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि आईपीएल 2024 सीजन में सरफराज खान किसी न किसी टीम का हिस्सा हो सकते हैं।
सरफराज खान ने अपना आईपीएल डेब्यू पंजाब किंग्स के साथ किया था। बाद में वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के साथ जुड़े। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम के साथ भी सरफराज खान जुड़े। इस बार आईपीएल ऑक्शन में सरफराज खान की बेस प्राइस 20 लाख रुपए थी, लेकिन किसी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। इस तरह सरफराज खान अनसोल्ड रहे, लेकिन अब इस युवा खिलाड़ी की किस्मत चमकने वाली है। ऐसा मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है।
#Sarfrajkhan #IPL2024 #bcci #t20 #testcriket #oneday #icc #सरफराज_खान #आइपीएल
0 टिप्पणियाँ