1 अप्रैल 2024 से होने जा रहे है ये नियम, सभी को जानना है जरूरी

Mobile Logo

Mobile Logo

1 अप्रैल 2024 से होने जा रहे है ये नियम, सभी को जानना है जरूरी

 

New Rules April 2024: 1 अप्रैल 2024 से नए वित्तीय वर्ष (Financial Year) की शुरु हो जाएगा। नए वित्तीय वर्ष 2024-25 की शुरुआत होने के साथ देश में बहुत सारे नियम बदल (New Rules) जाएंगे। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि देश में हर वित्तीय वर्ष की शुरुआत में कई बदलाव होते हैं। इसी तरह 1 अप्रैल 2024 से कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। इन बदलावों का सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ने वाला है। इससे असर सीधे आपके बजट पर भी पड़ने वाला है।


आपको एक अप्रैल से होने जा रहे इन बदवालों के बारे में जान लेना बेहद जरूरी है।  यहां हम आपको बताएंगे कि 1 अप्रैल 2024 से कौन-से नियमों में बदलाव हो रहा है। इन बदलावों में फास्टैग, पैन-आधार लिंकिंग, नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS), जीएसटी (GST), इंश्योरेंस (Insurance), डेबिट कार्ड (Debit Card New Rules) और एलपीजी गैस की कीमत, डीजल पेट्रोल, से जुड़े नियम शामिल हैं। चलिए एक-एक करके इन नए नियमों के बारे में डिटेल में जान लेते हैं।

बिना KYC वाले FASTag ब्लैकलिस्ट होंगे

सबसे पहले बात करेंगे फास्टैग केवाईसी अपडेट (FASTag KYC Update) की। 1 अप्रैल 2024 से फास्टैग (Fastag) से जुड़े नियमों में बदलाव हो रहा है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने फास्टैग यूजर्स के लिए KYC अपडेट करने की डेडलाइन 31 मार्च 2024 तय की है. अगर आप इस तारीख तक केवाईसी अपडेट (Fastag KYC) नहीं करते हैं तो अगले महीने से आपका फास्टैग बंद हो सकता है।

NHAI ने घोषणा करते हुए कहा था कि 'वन व्हीकल, वन फास्टैग' (One Vehicle One FASTag) पहल के तहत बिना केवाईसी वाले फास्टैग को ब्लैकलिस्ट या डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा।

पैन को आधार से लिंक करने के लिए देना होगा जुर्माना

वहीं, सरकार ने  पैन कार्ड (Pan Card) को आधार कार्ड (Aadhaar Card) से लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है। पैन को आधार से लिंक (Pan-Aadhaar Link) करने की डेडलाइन 31 मार्च 2024 है। अगर आपने इस डेडलाइन तक  पैन को आधार कार्ड से लिंक नहीं किया गया तो आपका पैन नंबर (Pan Number) डीएक्टिवेट हो जाएगा।

इतना ही नहीं, 1 अप्रैल के बाद पैन को आधार से लिंक करने के लिए आपको 1,000 रुपये का जुर्माना भरना होगा।

इंश्योरेंस पॉलिसी में ग्रेडेड सरेंडर वैल्यू का प्रस्ताव 

इंश्योरेंस पॉलिसी में निवेश करने वालों के लिए 1 अप्रैल 2024 नए नियम लागू होंगे। इंश्योरेंस रेग्युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) ने नियमों  में बदलाव (Insurance New Rule) के तहत समय के आधार पर ग्रेडेड सरेंडर वैल्यू का प्रस्ताव रखा है।
नए नियमों के तहत यदि पॉलिसीहोल्डर तीन साल के भीतर पॉलिसी सरेंडर करता है तो सरेंडर वैल्यू समान या कम होगा, वहीं चौथे और 7वें साल के बीच इंश्योरेंस को सरेंडर करते कर  सरेंडर वैल्यूअधिक हो सकता है।

NPS में टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन की प्रोसेस शुरुआत

अगली खबर पेंशन से जुड़ी है .दरअसल, पेंशन फंड रेगुलेटरी और डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने नेशनल पेंशन सिस्टम यानी एनपीएस (NPS) को और भी ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। इसके तहत PFRDA सेंट्रल रिकॉर्डकीपिंग एजेंसी (CRA) तक एक्सेस के लिए टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन का प्रोसेस शुरू करने जा रहा है। यह प्रोसेस  1 अप्रैल से शुरू होगा।

इसका मतलब है कि एनपीएस से जुड़ने वाले नए मेंबर और पुराने मेंबर को 1 अप्रैल से टू फैक्‍टर ऑथेंटिकेशन प्रोसेस से गुजरना होगा। अब इसके बिना किसी को भी NPS अकाउंट में लॉग इन की अनुमति नहीं दी जाएगी। रेगुलेटरी अथॉरिटी ने कहा कि इस नए कदम के बाद अब यूजर्स को आधार बेस्‍ड लॉगिन ऑथेंटिकेशन का प्रोसेस अपनाना होगा।

SBI कस्टमर के लिए डेबिट कार्ड के नए नियम 
अगली ख़बर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के कस्टमर से जुड़ी हैएसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, बैंक ने कुछ डेबिट कार्ड (Debit Card) से जुड़े एनुअल मेंटेनेंस फीस में 75 रुपए बढ़ोतरी का एलान किया है। यह बदलाव 1 अप्रैल 2024 से लागू होगा

डीजल पेट्रोल और रसोई गैस सिलिंडर की कीमत

नए वित्तीय वर्ष में डीजल पेट्रोल और एलपीजी सिलेंडर की कीमत में लोक सभा चुनाव की वजह से अभी बढ़ने की संभावना नहीं है। यह अलग बात है की चुनाव के बाद इनकी कीमतों में भी परिवर्तन के लिए उपभोक्ताओ को तैयार रहना होगा
इस खबर में इतना ही यह जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट में अपनी राय जरूर लिखे अन्य महत्वपूर्ण खबरों के लिए देखते रहिए द पब्लिक एक्सप्रेस का डिजिटल प्लेटफॉर्म 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ