सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर अपने बयानों को लेकर मीडिया सुर्खियों में आए दिन बने रहते हैं। अब एक बार फिर से ओम प्रकाश राजभर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर कर विपक्षी दलों के नेता उनपर सवाल खड़े कर रहे हैं। वीडियो में सुभासपा प्रमुख 69 हजार शिक्षक अभ्यर्थियों के सवाल पर एक निजी चैनल को जवाब दे रहे हैं, उनका ये जवाब अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ओम प्रकाश राजभर के बिगड़े बोल, 69 हजार शिक्षक अभ्यर्थियों को बताया लात खाने लायक ! मचा हंगामा
वीडियो में जब उनसे पत्रकार ने पूछा कि आप देख रहे हैं कि 69 हजार शिक्षक अभ्यर्थी 600 दिनों से बैठे हुए लाठी खा रहे हैं। तब इस सवाल का जवाब देते हुए वीडियो में सुना जा सकता है कि सुभासपा प्रमुख बोल रहे हैं, 'ऊ लाते खाने लायक हैं सब.' उनके इस वीडियो वाले बयान पर अब सियासत गरम हो गई है। सपा महासचिव शिवपाल यादव ने वीडियो शेयर कर लिखा, 'इतना असंवेदनशील व शर्मनाक बयान देने वालों से रोजगार देने की उम्मीद कैसे की जा सकती है?'
वहीं यूपी कांग्रेस ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, '69000 शिक्षक भर्ती आरक्षण घोटाला वाले अभ्यर्थी लात ही खाने लायक है- ओपी राजभर, सुभासपा अध्यक्ष (यूपी में भाजपा की सहयोगी दल). नोट: बोल ये रहे है पर शब्द भाजपा के है.'
दूसरी ओर ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरुण राजभर ने पिता के बयान का बचाव करते हुए लिखा, 'आदरणीय चाचा शिवपाल यादव आपका सम्मान हम करते है 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों को न्याय दिलाने के लिए सभी आंदोलन करने वाले नौजवानों के प्रतिनिधि मण्डल को लेकर माननीय ओम प्रकाश राजभर एक दर्जन बार माननीय मुख्यमंत्री से मिले जिसमें कोर्ट में चल रहे विवाद का समाधान का रास्ता निकालने के लिए कहा था।'
वही इस वायरल हो रहे वीडियो पर लोग भी खूब कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है
महिमा नाम की यूजर ने लिखा की "कितना घटिया बयान है यह अब बेरोजगारों को सोचना चाहिए"
बबलू मौर्या ने लिखा की "असल में यह खुद लात खाना चाहता है लेकिन कोई मार नहीं रहा है चाचा जी आप ही शुरुआत करो"
सहनवाज सिद्धिकी ने राजभर के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि"
इस वीडियो को आप सब छात्र सुनिए, देशभर में शेयर कीजिए और जब अगली बार आप और आपका परिवार वोट देने जाए तो इस वीडियो को एक बार फिर से सुन कर जाए। जब तक आप लोग अपने मत का सही उपयोग नहीं करेंगे तब अनपढ़ लोग पढ़े लिखों के भाग्य का फैसला करते रहेंगे । भारत के युवा को अब जागना होगा । फ्री के डाल चावल के चक्कर में रहोगे तो ऐसे ही हालात रहेगी युवाओं की। "
नितेश शुक्ला गर्ग वंशी नाम के फ्यूचर ने लिखा कि
"ये राजभर नहीं एनडीए और मोदी बोल रहे हैं!
प्रदेश के योगी बोल रहे हैं! अभी भी वक्त है युवा और छात्र अगर चाह लें तो ये सत्ता की गर्मी चंद दिनों में दूर हो जायेगी!"
वहीं परमवीर नाम के गुर्जर ने लिखा कि"
पीयरका चाचा बोलने से पहले थोड़ा सा कुछ आत्म चिंतन किया करिए इस लिस्ट में राजभर के भी बच्चे हैं इतना ध्यान रखिएगा आप जो पूरे प्रदेश के राजभर बिरादरी का ठेका लेकर घूमते हैं बस्ती में नहीं घूम पाएंगे वोट मांगने"
इस। खबर में इतना हुआ वैसे ओम प्रकाश राजभर के इस बयान पर आप की क्या राय है कमेंट में ज़रूर लिखे। इसी तरह की तमाम खबरों के लिए देखते रहिए द पब्लिक एक्सप्रेस का डिजिटल प्लेटफॉर्म
#omprakashrajbhar #omprakashRajbharon69000Bharti
#omprakashrajbharbjp #omprakashrajbharnews #omprakashrajbharsbsp #omprakashrajbharmantri #omprakashrajbharinterview #omprakashrajbhartodaynews #omprakashrajbharhindinews #omprakashrajbharministerup #omprakashrajbharlatestnews #omprakashrajbharkasamachar
#69000bharti
#69000bhartinews
#69000bhartiupdate #omprakashRajbharon69000Bharti
0 टिप्पणियाँ