आजमगढ़ में मोदी की रैली से पहले ही सपा विधायक नफीस अहमद ने दे दी करोड़ों की सौगात

Mobile Logo

Mobile Logo

आजमगढ़ में मोदी की रैली से पहले ही सपा विधायक नफीस अहमद ने दे दी करोड़ों की सौगात


कल यानी 10 मार्च को आजमगढ़ जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट का उद्घाटन करने आ रहे हैं 2024 के चुनाव को लेकर कई अन्य योजनाओं का भी यहां से प्रधानमंत्री द्वारा घोषणाएं की जाने के असर है इसी बीच समाजवादी पार्टी ने भी आजमगढ़ में तैयारी में जुट गई है।


  जिले के गोपालपुर विधानसभा के समाजवादी पार्टी के क्षेत्रीय  विधायक नफिस अहमद ने गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र में सवा  तीन करोड़ की लागत से बनने वाली 50 परियोजनाओं का शनिवार को नसीरपुर बाजार में स्थित सपा कार्यालय पर लाल फीता काट कर शीलान्यास किया। इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हम विपक्ष में होते हुए भी अगर इतना काम कर सकते हैं तो सत्ता में होकर इससे भी ज्यादा काम कर सकते हैं जैसा की पूर्व में आजमगढ़ के लिए नेताजी माननीय मुलायम सिंह और अखिलेश यादव जी ने किया है।

उन्होंने कहा कि भाजपा राज में महंगाई और बेरोजगारी चरम  सीमा पर ब्याप्त है रोजगार के लिए नौजवान दर-दर की ठोकरें खा रहा है । रोजगार की मांग कर रहा है तो सरकार की लाठियां खा रहा है कहीं  पेपर लिक कर दिया जा रहा है तो कहीं परीक्षाओं में गड़बड़ी कर दी जा रही है। जिससे नौजवान बेरोजगार होकर भटक् रहे हैँ। उन्होंने कहा कि इस सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर  है।
उन्होंने कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा के जो योजना अखिलेश यादव जी डायल 100 नंबर लेकर आए थे। जिससे लोगों को सहूलियत और सुविधा मिलती थी इस सरकार ने उसका नाम बदलकर 112 तो रख दिया किंतु सहूलियत के नाम पर 112 से जनता को सहायता तो नहीं मिलती लेकिन ठगी का शिकार जरूर होना पड़ता है। बिना पैसा दिए 112 नंबर की पुलिस काम नहीं करती। इसलिए अब लोगों ने 112 नंबर पर फोन करना ही छोड़ दिया।  वहीं भविष्य मे बसपा से गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा की इसकी जानकारी उन्हें नहीं है इसका फैसला राष्ट्रीय अध्यक्ष और पार्टी का शीर्ष नेतृत्व करेगा।  जैसा वह फैसला लेंगे हम लोगों को मान्य है। इस मौके पर डॉक्टर हरीराम सिंह यादव विधानसभा अध्यक्ष गोपालपुर नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि बिलरियागंज कोमल पासवान पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ खान व वीरेंद्र विश्वकर्मा पूर्व प्रमुख राजेश पासवान दिनेश यादव शिवनारायण सिंह उर्फ सिंह बाबा सिराज सिद्दीकी कंधरापुर् बब्लू मिश्रा संत विजय यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ