Lokbha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी में सियासी जोड़ तोड़ तेजी से चल रहा है। नेताओं का पलायन एक दल से दूसरे दल में लगातार जारी है। इस बीच आजमगढ़ से बसपा के दिग्गज नेता और पूर्व विधायक गुड्डु जमाली समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो सपा उन्हें आजमगढ़ सीट से उम्मीदवार भी बनाये जाने के कयास लगाए जा रहे है।
गुड्डू जमाली को लेकर इन दिनों चर्चाओं का बाजार गरम है। खबरों की माने तो वह 28 फरवरी को वो समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। सपा के साथ उनकी बातचीत लगभग फाइनल हो चुकी है, अब सिर्फ एलान होना बाकी है। इस बात की चर्चा इसलिए है कि खुद सपा नेता आईपी सिंह उनके बारे में ये दावा किया है। आईपी सिंह ने एक्स पर लिखा, 'आजमगढ़ से अनेकों बार के विधायक रहे बड़े समाजसेवी श्री गुड्डू जमाली का समाजवादी पार्टी में शामिल होना पार्टी के लिए हम सबके लिए सुखद पहलू होगा"
आजमगढ़ से अनेकों बार के विधायक रहे बड़े समाजसेवी श्री गुड्डू जमाली का समाजवादी पार्टी में शामिल होना पार्टी के लिए हम सबके लिए सुखद पहलू होगा।
— I.P. Singh (@IPSinghSp) February 26, 2024
क़यास लगाए जा रहे हैं कि गुड्डू जमाली अगर समाजवादी पार्टी में आते हैं तो अखिलेश यादव उन्हें आज़मगढ़ सीट से उम्मीदवार बना सकते हैं। ऐसा हुआ तो इस सीट पर बीजेपी के साथ मुकाबला बेहद दिलचस्प हो जाएगा।
कौन हैं गुड्डू जमाली?
गुड्डू जमाली आजमगढ़ के मुबारकपुर के रहने वाले हैं और बड़े बिजनेसमैन हैं। साल 2022 में आजमगढ़ लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में उन्होंने बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था। जबकि सपा की ओर से यहां अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव को प्रत्याशी बनाया था। इस उपचुनाव में धर्मेंद्र यादव को हार का सामना करना पड़ा था और बीजेपी के दिनेश लाल निरहुआ चुनाव जीत गए थे।
आजमगढ़ सीट समाजवादी पार्टी का गढ़ रही है। 2019 में इस सीट पर अखिलेश यादव की जीत हुई थी लेकिन यूपी विधानसभा चुनाव के बाद जब उन्होंने इस सीट से इस्तीफा दिया तो उपचुनाव में ये सीट सपा के हाथ से निकल गई थी। धर्मेंद्र यादव की हार के पीछे गुड्डू जमाली सबसे बड़ी वजह बने थे। इस उपचुनाव में बीजेपी के दिनेश लाल निरहुआ 3,12,768 वोट मिले. जबकि सपा उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव को 3,04,089 वोट और गुड्डू जमाली को 2,66,210 मिले। अगर बसपा ने उन्हें खड़ा नही किया होता यहां से सपा की जीत हो सकती थी।
पूर्व में भी सपा में हो चुके है शामिल
गुड्डू जमाली पूर्व में बसपा से मुबारकपुर से विधायक रहे। हालाकि 2022 विधानसभा चुनाव से पहले बसपा छोड़ समाजवादी पार्टी ने शामिल हो गए थे लेकिन विधान सभा में टिकट न मिलने से नाराज होकर ओवैसी की पार्टी से मुबारकपुर विधान सभा से चुनाव लड़े और बुरी तरह हार गए इस समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अखिलेश यादव को 80726 से ज्यादा वोट मिले थे वहीं दूसरे स्थान पर भाजपा के अरविंद जायसवाल 51623 से ज्यादा वोट पाए थे वहीं तीसरे स्थान पर बसपा से आबू सलाम को 48734 वोट मिले थे और गुड्डू जमाली जो की एआइएमआइएम से चुनाव लड़े थे 36460 वोट मिले थे इस हार की टीस की वजह से बीएसपी में दुबारा शामिल हुए लोक सभा का उप चुनाव लड़ा था।
0 टिप्पणियाँ