आजमगढ के इस खिलाड़ी ने साऊथ अफ्रीका मचाया धमाल, 63 गेंदों में ठोंका शतक।

Mobile Logo

Mobile Logo

आजमगढ के इस खिलाड़ी ने साऊथ अफ्रीका मचाया धमाल, 63 गेंदों में ठोंका शतक।


दाएं हाथ के बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfraj Khan) ने प्रिटोरिया में भारत के तीन दिवसीय इंट्रा-स्क्वॉड टेस्ट मैच के दौरान शानदार शतक ठोक कर तहलका मचा दिया है। भारत की सीनियर टीम और इंडिया-ए, दोनों टीमें इस समय दक्षिण अफ्रीका में हैं। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में भारत की सीनियर टीम सेंचुरियन में 26 दिसंबर से शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी में जुटी हुई है। वहीं, इंडिया-ए टीम दक्षिण अफ्रीका-ए के खिलाफ खेल रही है।

टी20 और वनडे सीरीज के बाद दोनों  टीमों के बीच टेस्ट मैच खेला जाएगा, जिसके आधे से ज्यादा खिलाड़ी लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। ऐसे में उन खिलाड़ियों की प्रैक्टिस करवाने के लिए बीसीसीआई ने सीनियर टीम और इंडिया-ए के खिलाड़ियों को मिलाकर आपस में ही एक प्रैक्टिस मैच आयोजित करवाया है, जो कि तीन दिन का है। इसी मैच में सरफराज ने शतक जड़ा है।
सरफराज इंडिया-ए की तरफ से दक्षिण अफ्रीका में हैं। प्रिटोरिया में खेले जा रहे इस मैच में सरफराज ने मात्र 63 गेंदों में ही शतक ठोक दिया। उनकी शानदार बल्लेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। सरफराज ने विद्वत कवेरप्पा, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा जैसे खिलाड़ियों के खिलाफ यह पारी खेली। सरफराज की पारी का वीडियो उनके छोटे भाई मुशीर खान (Mushir Khan) ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। सरफराज वीडियो में चौके-छक्कों की बारिश करते नजर आ रहे हैं। उनके साथ अभिमन्यू ईश्वरन भी बल्लेबाजी करते दिखाई  दे रहे हैं। ईश्वरन ने भी अर्धशतक जड़ा। 
घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाजों में से एक के रूप में खुद को स्थापित करने के बावजूद सरफराज को लंबे समय से भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। उन्होंने 2022-23 रणजी ट्रॉफी में छह मैचों में 92.66 की औसत से तीन शतकों की मदद से 556 रन बनाए। 2021-22 रणजी ट्रॉफी सीजन में उन्होंने 122.75 की औसत से 982 रन बनाए थे।
सरफराज खान मूल रूप से यूपी के आजमगढ़ के सगड़ी तहसील क्षेत्र के निवासी है। उनके भाई मुसीर खान ने भी हाल ही में अंडर 19 मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। सरफराज खान की इस धाकड़ बल्लेबाजी से जिले के लोगों में काफी उत्साह है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ