तमंचा के साथ चोर को जीयनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार सामान बरामद।
तमंचा व चोरी के सामान के साथ जीयनपुर पुलिस ने चोर को किया गिरफ्तार
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के लाटघाट बाजार में विवाह के दौरान सजावट के समान चोरी करने पर तमंचा व चोरी के समान के साथ जीयनपुर पुलिस ने चोर को किया गिरफ्तार।
जानकारी के अनुसार लाटघाट बाजार में सुरेश पुत्र सूबेदार निवासी महादेवा की लाइट डीजे व सजावट की दुकान है जिनके द्वारा नौ दिसम्बर दिन शनिवार को राजेश गुप्ता के घर पर लाटघाट कस्बा में सजावट लाइट लगाई गई थी इस दौरान लाइट व सजावट के समान चोरी हो गई जिसकी कोतवाली जीयनपुर पर लिखित तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लाटघाट चौकी इंचार्ज जफर खान जांच में जुट गए चोरी सीसी कैमरे में कैद हो गई पूर्व में सजावट का कार्य करने वाले गौतम पुत्र जयप्रकाश निवासी मुहम्मदपुर को लाटघाट चौकी इंचार्ज जफर खान ने पुलिस बल के साथ रौनापार रोड पर स्थित पुलिया के समीप से रविवार की सुबह 7:20 मिनट पर तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया वही उसकी निशान देही पर उसके पास से चोरी के समान एलईडी बल्ब 16 रेन प्रूफ स्टार लेंस सहित अन्य सामान बरामद किया वहीं जीयनपुर पुलिस ने तमंचा व चोरी के समान के साथ चोर को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की।
रिपोर्ट -इन्द्रेश राना
0 टिप्पणियाँ