विकसित भारत संकल्प यात्रा में दिखाया गया प्रधानमंत्री का सीधा प्रसारण।
सगड़ी तहसील क्षेत्र के अजमतगढ़ खंड विकास की दूसरे चरण में 18 वें दिन विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची मुहम्मदपुर विकसित संकल्प यात्रा में प्रधानमंत्री का सुनाया प्रसारण। विकसित संकल्प यात्रा में भाजपा नेताओं ने लिया हिस्सा चौपाल में दिलाई गई शपथ लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित। वही वंचितों का हुआ पंजीकरण।
जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह 10:00 बजे विकसित भारत संकल्प यात्रा मुहम्मदपुर में पहुंची इस दौरान सचिव अमरदीप व ग्राम प्रधान प्रभाकर ने माल्यार्पण कर यात्रा में सम्मिलित सभी कर्मचारियों का स्वागत किया। वहीं चौपाल में स्टाल लगाकर विभिन्न विभागों के द्वारा वंचित पात्रों का पंजीकरण किया गया व मोदी की गारंटी वैन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन सुनाया गया इस दौरान अज़मतगढ़ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मनीष मिश्रा व भाजपा नेता घनश्याम सिंह, संतोष सिंह टीपू व अंजना सिंह ने लोगों को योजनाओं की जानकारी दी व कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य अंतिम पायदान पर खड़े वंचित लोगों को शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिलाना है वहीं मौजूद सभी सैकड़ों लोगों को विकसित भारत के संकल्प की शपथ दिलाई गई वहीं ड्रोन से खेत में निशुल्क नैनो यूरिया का छिड़काव कर प्रदर्शन किया गया इस दौरान लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन विजय सिंह पटेल ने किया। मुख्य रूप से सचिव अमरदीप, प्रभाकर, रामकेश सिंह, ताड़केश्वर ओझा, जेपी सिंह, चन्द्रशेखर सिंह, सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण महिला व पुरुष मौजूद रहे।
रिपोर्ट - इन्द्रेश राना
0 टिप्पणियाँ