Loksabha Election 2024 : 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में अब कुछ दिन ही शेष बचे हैं जिसको लेकर सभी पार्टियों ने अपनी अपनी तैयारी तेज कर दी है एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी अपने गठबंधन NDA के सहयोगियों के साथ मिलकर रणनीति बनाने में जुटी हुई है वहीं भी पक्षी गठबंधन INDIA भी अपनी तैयारी शुरू कर दिया है। इसी बीच 2024 में होने वाले चुनाव को लेकर एबीपी न्यूज़ सी वोटर द्वारा एक सर्वे कराया गया जिसमें बड़ा खुलासा हुआ है इस सर्वे के मुताबिक 2024 के लोकसभा चुनाव में आजमगढ़ (Azamgarh) सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद दिनेश लाल निरहुआ (Nirahua) चुनाव हारते नजर आ रहे हैं वहीं समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) दोबारा से इस अपनी सीट पर कब्जा जमाने में कामयाब हो सकती है।
बता दें कि आजमगढ़ लोकसभा सीट पर हुए 2019 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने यहां से चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी लेकिन 2022 विधानसभा चुनाव में उन्होंने इस सीट से इस्तीफ़ा दे दिया। उप चुनाव में दिनेश लाल यादव निरहुआ सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव को हराकर यहां से सांसद बने थे। लेकिन एबीपी न्यूज़ सी वोटर के सर्वे के मुताबिक इस बार समाजवादी पार्टी को सीट से बड़ी जीत हासिल हो सकती है और दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh lal Yadav Nirahua) यह सीट हार जाएंगे। सर्वे का अनुमान कितना सही होता है यह तो समय बताएगा लेकिन इस सर्वे के बाद सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है।
0 टिप्पणियाँ