जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में एक ही रात में दो स्थानों से लाखों की हुई चोरी

Mobile Logo

Mobile Logo

जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में एक ही रात में दो स्थानों से लाखों की हुई चोरी


जीयनपुर कोतवाली के जमीनअलीपुर और समुंदपुर गांव में बुधवार की रात में अलग-अलग हुई चोरियों में भठ्ठे का पंपिंग सेट सहित लाखों रुपए का डीजे का सामान समान चोर चुरा ले गए। सुचना पर गुरुवार को देर शाम मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई थी।

जानकारी के मुताबिक जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अलीपुर निवासी महफूज रहमान खान का तहसील मुख्यालय से सटा हुआ भट्ठा है। भट्टे पर ईंट बनाने के लिए पंपिंग सेट लगा हुआ था। बुधवार की रात में चोर पाइप काटकर पंपिंग सेट चुरा ले गए। गुरुवार को सुबह जब मजदूर ईंट बनाने के लिए पानी चलाने गए तो चोरी की जानकारी मिली। महफूज रहमान ने इसकी तहरीर पुलिस को दी है।

चोरी की दूसरी घटना बुधवार की ही रात में समुद्रपुर गांव के निवासी डीजे लाइट संचालक अरविंद कुमार गोंड के दुकान में हुई।समंदपुर गांव से सटे मुबारकपुर रोड पर अरविंद कुमार की दुकान है। जिसमें वह इलेक्ट्रिक और डीजे साउंड का काम करता है। बुधवार की रात में दुकान की शटर का ताला तोड़कर उसमें रखा आहूजा का 1000 वाट की साउंड मशीन, ढाई सौ वाट की दो साउंड मशीन,500 वाट की दो पीस साउंड मशीन,60 वाट की दो पीस साउंड मशीन, 4 केवीए का दो पीस स्ट्रेंजर,12 स्टैंडर्ड चैनल मरकरी लाइट, 100 वॉट 8 पीस साउंड, 15 इंच 10 पीस साउंड बॉक्स, 12 इंच दो पीस साउंड सहित कई सामान जिसकी लागत लगभग 6 लाख रुपए थी चोर उठा ले गए।

दोनो पीड़ितों की तरफ से तहरीर मिलने पर जीयनपुर पुलिस जांच में जुटी है। हालांकि खबर लिखें जाने तक इस मामले में  मुकदमा दर्ज होने की जानकारी नहीं मिली है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ