अपने बयानों को लेकर अक्सर विवादों में रहने वाले सपा सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) पर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णन की प्रतिक्रिया सामने आई है। प्रमोद कृष्णम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा, "स्वामी प्रसाद मौर्य के मुंह में बवासीर हो गया है, उन्हें इलाज की बहुत जरूरत है। मैं योगी आदित्यनाथ जी से कहूंगा की उनके बोलने पर पाबंदी लगाएं।''बता दें, स्वामी प्रसाद मौर्य रामचरित मानव विवाद के बाद एक बार फिर माता लक्ष्मी पर की गई टिप्पड़ी को लेकर एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। दिवाली पर स्वामी प्रसाद ने अपनी पत्नी का पूजा व सम्मान करते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट की हैं।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है, '' पूरे विश्व के प्रत्येक धर्म, जाति, नस्ल, रंग व देश में पैदा होने वाले बच्चे के दो हाथ, दो पैर, दो कान, दो आंख, दो छिद्रों वाली नाक के साथ एक सिर, पेट व पीठ ही होती है, चार हाथ, आठ हाथ, दस हाथ, बीस हाथ व हजार हाथ वाला बच्चा आज तक पैदा ही नहीं हुआ तो चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो सकती है? यदि आप लक्ष्मी देवी की पूजा करना ही चाहते हैं तो अपने घरवाली की पूजा व सम्मान करें जो सही मायने में देवी है क्योंकि आपके घर परिवार का पालन-पोषण, सुख-समृद्धि, खान-पान व देखभाल की जिम्मेदारी बहुत ही निष्ठा के साथ निभाती है।'
सोशल मीडिया पर स्वामी प्रसाद मौर्य के इस पोस्ट के बाद अब एक बार फिर से बवाल मच गया है लोग स्वामी के बयान की निंदा करते हुए तरह तरह की टिप्पणियां स्वामी प्रसाद मौर्य पर कर रहे है। वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य अपने बयान पर कायम रहते हुए बयान दिया की मेरा मकसद किसी की भावना को आहत करना नहीं है मैंने वही बात कही है जो वैज्ञानिक आधार पर सही है।
2 टिप्पणियाँ
स्वामी प्रसाद को किसी बिलक्छण या दिब्यांग को दिखावैं ताकि कुछ ग्यान हो जाय।
जवाब देंहटाएंराम जतन निषाद -स्वामी प्रसाद ,किसी विषय पर कुछ और अध्ययन कर के ही बोलो ।
जवाब देंहटाएं