मूल रूप से यूपी के आजमगढ़ के निवासी मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfraj Khan) भले ही भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाए हों, लेकिन उनके छोटे भाई की फॉर्म को देखकर ऐसा लग रहा है कि यह खिलाड़ी जल्द ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी छाप छोड़ेगा। इसकी शुरुआत भी उन्होंने कर दी है।
Mushir Khan का चयन अंडर-19 एशियन कप के लिए हुआ है।
मुंबई के युवा बल्लेबाज मुशीर खान Mushir Khan को हाल ही में U19 एशिया कप (Under 19 Asia Cup) के लिए चुना गया था। वह वर्तमान में चार टीमों की U19 श्रृंखला में खेल रहे हैं। जहा अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से इस खिलाड़ी ने दिखा दिया है कि वह भविष्य में बड़ा नाम बनेगा।
मुशीर खान ने 47 गेंदों पर 127 रन ठोक दिए।
सीरीज का फाइनल मैच इंडिया ए अंडर19 नेशनल टीम और इंडिया बी अंडर19 नेशनल टीम के बीच खेला गया। मुशीर भारतीय U19 राष्ट्रीय टीम के लिए खेलते हैं। टीम 359 रन बनाने वाली पहली टीम थी। मुशीर खान चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और 47 गेंदों पर 127 रन बना डाले। उनकी इस शानदार पारी में 13 छक्के और छह चौके शामिल थे। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाज़ी करते हुए दो विकेट भी चटकाए इस दौरान टीम का स्कोर 270 रन था। उनके अलावा अर्शिन कुलकर्णी ने 100 रन बनाए। कप्तान उदय सहारन 62 रन बनाकर आउट हुए।
U19 विश्व चैंपियनशिप के लिए मजबूत दावेदारी
इस शानदार प्रदर्शन के साथ मुशीर खान ने अगले वर्ष होने वाले अंदर 19 विश्व कप में अपनी भागीदारी के लिए मजबूत दावेदार हो सकते है।
0 टिप्पणियाँ