IND vs AUS T20 Surya Kumar Yadav सूर्यकुमार यादव ने तूफानी बल्लेबाजी कर कंगारुओं से 5 दिन में लिया वर्ल्ड कप का बदला

Mobile Logo

Mobile Logo

IND vs AUS T20 Surya Kumar Yadav सूर्यकुमार यादव ने तूफानी बल्लेबाजी कर कंगारुओं से 5 दिन में लिया वर्ल्ड कप का बदला

 World Cup 2023 के फाइनल में मिली हार का बदला भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) से शानदार अंदाज में लिया है। 19 नवंबर को ही फाइनल मुकाबला हुआ था. अब 5 दिन (19 से 23 नवंबर) के अंदर ही दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया।


इस सीरीज के लिए भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) को मिलते ही अपनी आक्रामक बल्लेबाजी करके आलोचकों के मुंह पर ताला लगा दिया। सूर्या इस समय ICC टी20 की बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर-1 प्लेयर भी हैं। उन्होंने बता दिया ऐसे ही नहीं वह नंबर वन पर है। ऐसे में फैन्स को उनसे दमदार प्रदर्शन की उम्मीद भी थी। इस टी20 सीरीज का पहला मैच विशाखापट्टनम में गुरुवार 23 नवंबर को खेला गया।

इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाए। जोश इंग्लिस अपने पूरे फॉर्म में थे और उन्होंने तूफानी अंदाज में बैटिंग करते हुए 47 गेंदों में शतक लगा दिया उन्होंने मैच में 50 गेंदों पर कुल 110 रनों की बड़ी पारी खेल डाली। इंग्लिस ने अपनी पारी में 8 छक्के और 11 चौके लगाए।

इंग्लिस के अलावा स्टीव स्मिथ ने भी भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुलाई की और 41 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेल डाली। इंग्लिस और स्मिथ के बीच दूसरे विकेट के लिए 67 गेंदों पर 130 रनों की साझेदारी हुई।  इन दोनों के जबरदस्त प्रदर्शन के दम पर कंगारू टीम ने 3 विकेट गंवाकर 208 रन बनाया।  प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई को 1-1 विकेट मिले इसके अलावा भारतीय गेंदबाज कुछ खास नही कर पाए।

22 रनों पर भारत के 2 विकेट गिरते ही टूट गई उम्मीद
209 रनों का टारगेट देख भारतीय फैंस उम्मीद खो चुके थे वही जब भारतीय टीम ने 22 रनों पर ही दोनों ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल के रूप में विकेट गंवा दिए थे तो फैंस काफी निराश हो गए मगर कहीं ना कहीं सूर्या और ईशान किशन से फैन्स को हल्की सी उम्मीद बंध गई थी।
इसके सूर्य कुमार यादव और ईशान किशन ने पारी को संभाला और फिर दोनों ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से कंगारु गेंदबाजों की लाइन लेंथ बिगाड़ दी।  दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 60 गेंदों पर 112 रनों की पार्टनरशिप कर डाली। सबसे पहले ईशान ने 37 गेंदों पर पचासा ठोक दिया मगर वो 39 गेंदों पर 58 रन बनाकर आउट हो गए।
वहीं दूसरे छोर पर सूर्या कुमार यादव डटे रहे। उन्होंने 29 गेंदों पर टी20 में अपना 16वा अर्धशतक लगाया। इसके बाद मैच में 42 गेंदों पर कुल 80 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को मैच जिताया। इस पारी के दम पर सूर्या ने बताया कि क्यों वो ICC की टी20 रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज हैं।

वर्ल्ड कप फाइनल जीतने और इस मुकाबले में 209 का टारगेट देने के बाद सीना चौड़ा करने वाले कंगारु प्लेयर्स को सूर्या ने अपने बल्ले से शानदार सबक सिखाया। सूर्यकुमार ने अपनी पारी के दौरान 4 छक्के और 9 दमदार चौके जड़े। जबकि ईशान ने अपनी पारी में 5 छक्के और 2 शानदार चौके लगाए। ईशान का स्ट्राइक रेट 148.71 और सूर्या का 190.47 का रहा।
194 के स्कोर पर भारतीय टीम ने सूर्या के रूप में बड़ा विकेट गंवा दिया था  इसके बाद रिंकू सिंह ने मोर्चा संभाला। मगर टीम ने इसी बीच 8 विकेट गंवा दिए। फिर मैच आखिरी बॉल पर पहुंच गया, जहां एक बॉल पर जीत के लिए एक ही रन चाहिए था

यहां फैन्स को लग रहा था कि कहीं मैच टाई ना हो जाए। मगर आखिरी बॉल पर 1 रन चाहिए था, तब रिंकू ने छक्का जड़कर मैच अपने नाम किया। मगर नोबॉल होने के कारण छक्का उनके खाते में नहीं जुड़ा आखिर में रिंकू सिंह ने 14 गेंदों पर नाबाद 22 रन बनाए।

The Indian team has taken revenge for the defeat in the final of the World Cup 2023 in a spectacular manner against Australia (Ind vs Aus). The final match took place on 19 November itself. Now within 5 days (19 to 23 November) the first match of the 5-match T20 series was played between the two teams.

As soon as Surya Kumar Yadav got the captaincy of the Indian team for this series, he silenced the critics with his aggressive batting. Surya is also currently the number-1 player in the ICC T20 batting rankings. He told that it is not just that he is at number one. In such a situation, fans were expecting a strong performance from him. The first match of this T20 series was played in Visakhapatnam on Thursday 23 November.

In this match, Suryakumar Yadav won the toss and decided to field first. The Australian team, who came to bat first, scored runs in a explosive manner. Josh Inglis was in his full form and batted in a stormy style and scored a century in 47 balls. He played a big innings of 110 runs in 50 balls in the match. English hit 8 sixes and 11 fours in his innings.

Apart from English, Steve Smith also defeated the Indian bowlers and scored an inning of 52 runs in 41 balls. There was a partnership of 130 runs in 67 balls for the second wicket between Inglis and Smith. On the basis of the tremendous performance of these two, the Kangaroo team scored 208 runs after losing 3 wickets. Prasidh Krishna and Ravi Bishnoi got 1 wicket each, apart from this the Indian bowlers could not do anything special.

Hope dashed as India lost 2 wickets for 22 runs.
Indian fans had lost hope after seeing the target of 209 runs, when the Indian team lost the wickets of both the openers Rituraj Gaikwad and Yashasvi Jaiswal for just 22 runs, the fans were quite disappointed but somewhere the fans were impressed by Surya and Ishan Kishan. There was a little hope.
Surya Kumar Yadav and Ishan Kishan handled the innings and then both of them spoiled the line length of the Kangaroo bowlers with their stormy batting. Both of them made a partnership of 112 runs in 60 balls for the third wicket. First of all, Ishaan hit Pachasa in 37 balls but he was out after scoring 58 runs in 39 balls.
At the other end, Surya Kumar Yadav stood firm. He scored his 16th half-century in T20 off 29 balls. After this, the team won the match by playing a brilliant inning of 80 runs in 42 balls. On the basis of this innings, Surya explained why he is the number-1 batsman in ICC T20 rankings.

Surya taught a great lesson with his bat to the Kangaroo players who were proud after winning the World Cup final and setting a target of 209 in this match. Suryakumar hit 4 sixes and 9 powerful fours during his innings. Whereas Ishaan hit 5 sixes and 2 brilliant fours in his innings. Ishaan's strike rate was 148.71 and Surya's was 190.47.
At the score of 194, the Indian team lost a big wicket in the form of Surya. After this Rinku Singh took charge. But the team lost 8 wickets in the meantime. Then the match reached the last ball, where only one run was needed to win on one ball.

Here the fans were feeling that the match might be tied. But 1 run was needed on the last ball, then Rinku won the match by hitting a six. But due to no ball, the six was not added to his account, in the end Rinku Singh scored unbeaten 22 runs in 14 balls.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ