बिग बॉस में सलमान के साथ नजर आए Elvish Yadav, उधर ढूंढती रही नोएडा पुलिस

Mobile Logo

Mobile Logo

बिग बॉस में सलमान के साथ नजर आए Elvish Yadav, उधर ढूंढती रही नोएडा पुलिस

 नोएडा पुलिस के दर्ज FIR में OTT Big Boss विजेता एल्विश यादव Elvish Yadav का भी नाम आने के बाद नोएडा पुलिस कई टीम मुंबई, नोएडा और गुरुग्राम पहुंची है। 3 नवंबर रात को Big Boss में सलमान खान के साथ एल्विश यादव और मनीषा रानी को देखा गया। जहा वह अपने गाने के प्रमोशन पर गए थे। लेकिन इसकी सूटिंग कब हुई ये जानकारी नहीं है।


नोएडा पुलिस एल्विश यादव सहित 5 लोगों के खिलाफ आपराधिक साजिश करने और वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस ने 5 सपेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 1 प्लास्टिक की बोतल में भरा लगभग 20ML साप का विष भी बरामद किया है इन लोगो के पास से कुल मिलाकर 9 सांप, जिनमें 5 कोबरा सांप, एक अजगर सांप, दो दुमुही सांप, एक रेट स्नैक सांप मिले।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक एनजीओ द्वारा स्टिंग ऑपरेशन कर नोएडा पुलिस को शिकायत की गई थी। शिकायत में बताया गया है कि यूट्यूबर एल्विश यादव नोएडा-एनसीआर के फार्म हाउसों में अन्य यूट्यूबर सदस्यों के साथ मिलकर स्नेक वेनम व जिंदा सांपों के साथ वीडियो शूट कराते हैं। यही नहीं गैर कानूनी रूप से रेव पार्टियों को आयोजित कराते हैं। इनमें विदेशी युवतियों को बुलाकर स्नेक वेनम व नशीले पदार्थों का सेवन कराया जाता है।
दो नवंबर को सेक्टर-51 स्थित सेवरोन बैंक्वेट हॉल में आरोपित प्रतिबंधित सांप लेकर पहुंच गए। उसी दौरान वन विभाग की टीम ने पुलिस की मदद से आरोपितों को पकड़ लिया। पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। जिनकी पहचान दिल्ली के राहुल, टीटूनाथ, जयकरन, नारायण और रविनाथ के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में उन्होंने बताया वे इन सांपों और स्नैक वैनम का इस्तेमाल रेव पार्टी में करते हैं। वहीं इन तमाम आरोपों पर सफाई देते हुए एल्विश यादव ने वीडियो जारी किया है। एल्विश ने वीडियो जारी कर कहा, “जो खबरें मेरे खिलाफ फैल रही हैं, जितने भी आरोप मेरे ऊपर लगे हैं, वो बेबुनियाद हैं। मैं पुलिस के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हूं। मैं सीएम योगी और पुलिस से कहना चाहता हूं कि मेरी एक पर्सेंट भी इन्वॉल्मेंट नहीं है तो जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हूं। मीडिया मेरा नाम खराब ना करे, जो भी आरोप लग रहे हैं, उनसे मेरा कोई लेना-देना नहीं है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ