Azamgarh News बजबजाती नाली दे रही बीमारी को दावत, परेशान नगर वासियों ने तहसील समाधान दिवस पर दिया प्रार्थना पत्र

Mobile Logo

Mobile Logo

Azamgarh News बजबजाती नाली दे रही बीमारी को दावत, परेशान नगर वासियों ने तहसील समाधान दिवस पर दिया प्रार्थना पत्र

आजमगढ़ जनपद के सगड़ी तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत जीयनपुर में बजबजाती नाली से परेशान नगर वासियों ने एसडीएम को एक प्रार्थना पत्र दिया है। इस प्रार्थना पत्र के माध्यम से नगर वासियों ने प्रशासन को अवगत कराया की नगर के जामेतुल बनात वार्ड में नाली पिछले 9 महीने से साफ नहीं हुई है। जिससे उसमे से निकल रही दुर्गंध की वजह से मुहल्ले वाशियो का जीना दुभर हो गया है राहगीर भी वहा से नाक बंद करके गुजरते है।



नाली की सफाई न होने से परेशान नगर वासी संतोष चौरसिया ने बताया कि नाली में मच्छर, बदबू और कीटाणुओं की वजह से उन लोगो के नगर में बीमारियों के पैर पसारने की समस्या बढ़ती जा रही है। नाली को खुला छोड़ दिया गया है कई बार नगर पंचायत जीयनपुर को इस समस्या से अवगत कराया गया लेकिन अभी तक समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ।
प्रार्थना पत्र के माध्यम से नगर पंचायत जीयनपुर को निर्देशित करने की मांग की गई है की नाली को साफ कराने के साथ ही पानी के बहाव की व्यवस्था की जाय।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ