छपरासुल्तानपुर आजमगढ़ में आयोजित श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञानयज्ञ का आयोजन आज पूर्णाहूति एवं विशाल भंडारे प्रसाद वितरण के साथ संपन्न हुआ । 26 अक्टूबर से इस विशाल श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञानयज्ञ का शुभारंभ हुआ था जो 3 नवंबर को प्रसाद वितरण के साथ संपन्न हुआ । इस विशाल श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञानयज्ञ में हजारों लोगों ने प्रतिभाग किया और प्रभु भक्ति का आनंद लिया ।
इस श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञानयज्ञ में प्रवचन के लिए श्रीधाम वृन्दावन से पंडित कृष्ण श्री ठाकुर जी पधारे थे । पंडित कृष्ण श्री ठाकुर जी ने अपने प्रवचन के द्वारा कई दिनों तक लोगों को प्रभु आशीर्वचन की कथाएं सुनायीं । इस विशाल श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञानयज्ञ के समापन के अवसर पर पूर्णाहूति का आयोजन किया गया जिसमे हजारों लोग उपस्थित रहे । समापन के अवसर पर पूर्णाहूति के साथ ही विशाल भंडारा प्रसाद वितरण भी आयोजित किया गया । इस विशाल प्रसाद वितरण भंडारे में हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर प्रभु भक्ति का आनंद लिया । श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञानयज्ञ के सम्मान के अवसर पर पूर्व सांसद डॉ० संतोष कुमार सिंह भी उपस्थित रहे तथा उन्होंने भक्तों को अपने हाथो से भक्तों को प्रसाद भी वितरित किया । पूर्व सांसद डॉ० संतोष कुमार सिंह ने इस अवसर पर कहा कि प्रभु भक्ति का आनंद लेने के लिए इस विशेष श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञानयज्ञ का आयोजन बेहद महत्वपूर्ण है तथा इस आयोजन से जुड़े सभी लोग बधाई के पात्र हैं। वही अजमतगढ़ ब्लॉक प्रमुख मनीष मिश्रा ने समस्त ग्राम वासियों को ज्ञान यज्ञ सकुशल संपन्न होने के लिए बधाई दी।
रिपोर्ट- विजेंद्र सिंह
0 टिप्पणियाँ