- मनरेगा मजदूर संघ ने अजमतगढ़ विकासखंड मुख्यालय का मुख्य द्वार बंद कर की नारे बाजी
- सूचना पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर खुलवाया गेट।
इस दौरान लोगों को ब्लॉक परिसर में प्रवेश करने और बाहर निकलने में दिक्कत होने लगी। जो अंदर था वह अंदर पड़ा रहा जो बाहर था वह बाहर जिसको लेकर ग्राम प्रधानों व बीडीसी सदस्यों से गेट खोले जाने को लेकर नोकंझोक भी हुई। हंगामा बढ़ता देख किसी ने इसकी सूचना ने 112 नंबर पर पुलिस को दी। जिसके बाद 112 व जीयनपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद काफी मशक्कत के बाद मनरेगा संघ ने एपीओ सुनील कुमार को ज्ञापन देकर शिकायत दर्ज करायी। एपीओ सुनील कुमार ने आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के अंदर समस्याओं का समाधान कर दिया जायेगा। इस दौरान मनरेगा यूनियन की जिला अध्यक्ष नवीता ने कहा कि मनरेगा कर्मी पहले भी कई बार काम की मांग कर चुके हैं। काम न मिलने पर श्रमिकों को भत्ता दिया जाए। अगर भत्ता नहीं मिला तो मनरेगा कर्मी बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे। उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि कर्मचारियों को यथाशीघ्र भत्ते का भुगतान किया जाए।
इस दौरान मुख्य रूप से सुलेखा चौबे, रेखा मौर्य, रिंकू चौहान, गीता योगिता, कंचन सीमा, माधुरी रंभा, सुनीता संगीता आदि दर्जनों मनरेगा कर्मचारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ