आजमगढ़ मऊ बार्डर पर चेकिंग कर सपा नेताओं को ढूंढती रही पुलिस

Mobile Logo

Mobile Logo

आजमगढ़ मऊ बार्डर पर चेकिंग कर सपा नेताओं को ढूंढती रही पुलिस

आजमगढ़ जनपद के सगड़ी तहसील क्षेत्र के आजमगढ़ मऊ बॉर्डर पर रौनापार पुलिस ने चार चक्का वाहनों की सघन तलाशी की। चेकिंग के दौरान नहीं मिला कोई सफेद पोश नेता, आपको बता दे की देवरिया जनपद में देवरिया हत्या कांड को लेकर आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे थे। जिसको लेकर स्थानीय पुलिस भी अलर्ट दिखी।


रौनापार थाना अध्यक्ष संजय कुमार पाल ने आजमगढ़ मऊ बॉर्डर पर पहुंचकर चार चक्का वाहनों की सघन तलाशी किया। पुलिस के तलाशी लेने के पहले सपा के कार्यकर्ता विधायक गोरखपुर देवरिया अल सुबह ही चले गए थे। बता दें कि उसके बाद जीयनपुर, रौनापार बॉर्डर पर जीयनपुर थाना अध्यक्ष, बिलरियागंज थाना अध्यक्ष और महाराजगंज थाना अध्यक्ष सड़क के किनारे बैठकर खद्दर धारी नेताओं का इंतजार कर रहे थे । वहीं रौनापार पुलिस जनपद के बार्डर पर तत्परता से सघन तलाशी करते हुए करीब 80-90 गाड़ियों की तलाशी की और पूछताछ किया। पुलिस के अचानक सड़क पर आने से लोग किसी बड़ी घटना की आशंका में तरह तरह की चर्चाएं करते रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ