एसडीएम साहब ने क्यों कहा चोरी नहीं हम आपको सम्मानित करने आए हैं !

Mobile Logo

Mobile Logo

एसडीएम साहब ने क्यों कहा चोरी नहीं हम आपको सम्मानित करने आए हैं !

 

अंतराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर 1 अक्टूबर को वृद्ध मतदाताओं को सम्मानित किया गया एवं भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से उनका आभार प्रकट किया गया। जिसके अंतर्गत 80 वर्ष व 100 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को मुख्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा धन्यवाद व शुभकामना पत्र भेज कर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के सगड़ी तहसील के एसडीएम अतुल गुप्ता ने भी वरिष्ठ मतदाताओं के घर जाकर मुख्य निर्वाचन आयुक्त का धन्यवाद पत्र देकर मतदाताओं को सम्मानित किया।
इसी दौरान जब एक वृद्ध महिला मतदाता के घर एसडीएम अपने लाव लश्कर के साथ पहुंचे तो महिला ने बैठने का इशारा कर कहा साहब चोरी थोड़े करत हई जिस पर एसडीएम ने तुरत बड़े ही सहज अंदाज में समझाते हुए कहा की चोरी नहीं है हम आपका सम्मान करने आए है। चोरी कैसी आप लोकतंत्र की इतनी पुरानी मतदाता है। बहुत बार वोट दिया है जिस पर महिला ने कहा "बहुत बार वोट देहनी अब ना जांगर रह गयल है"
आप भी सुनिए पूरी बात चीत...



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ