बेरमा गांव में मनाई गई नेताजी मुलायम सिंह यादव की पहली पुण्य तिथि, सगड़ी विधायक भी मौजूद

Mobile Logo

Mobile Logo

बेरमा गांव में मनाई गई नेताजी मुलायम सिंह यादव की पहली पुण्य तिथि, सगड़ी विधायक भी मौजूद

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की पहली पुण्यतिथि पर सपा प्रदेशभर में कई कार्यक्रम कर रही है इसी क्रम में आजमगढ़ जिले की सगड़ी विधान सभा के बेरमा गांव में भी देर शाम एक श्रद्धांजलि सभा अयोजित की गई, जिसमें स्थानीय विधायक डॉ एच एन सिंह पटेल सहित तमाम सपा नेता कार्यकर्ता, पदाधिकारी शामिल हुए। 


 सभा को संबोधित करते हुए नेताजी मुलायम सिंह यादव के बारे में वक्ताओं ने बताते हुए कहा की उनकी देश व प्रदेश की राजनीति में एक अलग ही पहचान रही है। वो जमीन से जुड़े नेता थे, जिसके चलते उन्हें 'धरती पुत्र' भी कहा जाता था। खांटी समाजवाद के प्रतीक मुलायम सिंह को लोग प्यार से नेताजी भी कहते थे। मुलायम सिंह यादव ने यूपी की राजनीति ही बदल कर रख दी। उन्होंने छात्र जीवन से राजनीति में कदम रखा और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इसके बाद वो देश के रक्षामंत्री और तीन बार यूपी के मुख्यमंत्री भी बने। आज समाजवादी पार्टी प्रदेश की दूसरी सबसे ताकतवर पार्टी है।

इस दौरान रामसूरत यादव, वीरेंद्र यादव, रामनवल यादव, कल्पनात यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ