Apple iPhone Alert क्या सरकार विपक्षी नेताओं की राज्यों में करवा रही है जासूसी !

Mobile Logo

Mobile Logo

Apple iPhone Alert क्या सरकार विपक्षी नेताओं की राज्यों में करवा रही है जासूसी !

मोबाइल फोन में आए एक अलर्ट मैसेज ने देख में बवाल मचा दिया। Apple के Iphone का एक अलर्ट मंगलवार को देश में बड़ी बहस का मुद्दा बन गया। शशि थरूर, महुआ मोइत्रा, राघव चड्ढा समेत विपक्ष के नेताओं ने एक के बाद एक सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। अलर्ट का स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर शेयर कर केंद्र सरकार पर निशाना भी साधा। राहुल गांधी ने तो इसे लेकर बाकायदा प्रेस कांफ्रेंस कर दी और सरकार पर विपक्षी नेताओं की जासूसी का आरोप लगाया।


मामले में केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि सरकार मामले की तह तक जाएगी। विपक्ष की ओर से लगाए जा रहे आरोपों पर उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को सिर्फ आलोचना करने की आदत है। मंगलवार सुबह देश के कई विपक्षी नेताओं ने अपने आईफोन पर Apple की ओर से अलर्ट मैसेज भेजे जाने की बात कही, इन नेताओं का दावा है कि उनका फोन हैक करने की कोशिश की जा रही है, मामले में Apple की तरफ से जो बयान जारी किया गया उसके बाद तो ये बवाल और बढ़ गया। 

             


               Buy Samsung M33 5G

 Apple की ओर से कहा गया कि अलर्ट क्यों जारी किए गए इसे ट्रैक नहीं किया जा सकता। यह भी संभव है कि यह अलर्ट गलत हो सकते हैं। आईफोन यूजर्स को जो अलर्ट भेजा गया उसमें लिखा था कि- अलर्ट: स्टेट स्पांसर्ड अटैकर्स आपके फोन को निशाना बना सकते हैं। आपकी Apple आईडी से जुड़े फोन को खतरे में डालने की कोशिश की जा रही है, हो सकता है कि आपको व्यक्तिगत तौर पर निशाना बनाया जा रहा हो, यदि आपकी डिवाइस से छेड़छाड़ की गई है तो हो सकता है कि आपका फोन और उससे जुड़ा डाटा, दूर से ही एक्सेस किया जा रहा हो, इसीलिए चेतावनी को गंभीरता से लें। इससे पहले भी एक बार Apple की ओर से आईफोन यूजर्स को स्टेट स्पांसर्ड अटैक की चेतावनी जारी की गई थी, 2021 में Apple ही नहीं बल्कि गूगल ने भारत ही नहीं बल्कि कई देशों को यूजर्स को ऐसा ही अलर्ट भेजा था, इसके बाद पेगासस का मुद्दा उछला था। इसमें दावा किया गया था कि इजराइली कंपनी एनएसओ के स्पाइवेयर पेगासस की मदद से लोगों के फोन हैक किए जा रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ