Hindi News, Latest News, Breking News in Hindi, trending news, viral news, Loksabha chunav 2024, Modi,Yogi, Akhilesh Yadav, Rahul Gandhi, हिंदी न्यूज, विराट कोहली, virat kohli news, kohli news, virat kohli hindi news, t20 मैच, इंडिया टीम ,match news today in hindi, surya kumar yadav, suryakumar yadav record, इंडिया t20, विराट कोहली का मैच,
वर्ल्ड कप t20 मैच, world cup ki news,
t20 world cup news in hindi, match bataiye,
आजमगढ़ जनपद के नगर पंचायत अजमतगढ के इंदिरा नगर वार्ड के सभासद अभिषेक कुमार राय पुत्र कैलाश राय ने जीयनपुर कोतवाली पर पहुंच कर तहरीर देकर आरोप लगाया की मेरे वार्ड इंदिरा नगर में भंडारे का आयोजन था, जिसमें दो टैंकर पानी के लिए मै अपने साथी अनिल राजभर के साथ नगर पंचायत कार्यालय अजमतगढ़ पहुँचा, जहां चेयरमैन की कुर्सी पर ललिता शाहनी के पति अजय साहनी बैठे थे, जहा मैंने उनसे कहा की मेरे वार्ड में भंडारा हैं मुझे दो टैंकर पानी की जरूरत हैं। वही पास में जल निगम का पानी भी कुछ दूर बढ़ाना है, यह काम आप करा दीजिए। आरोप है की इतना कहते ही अजय साहनी भड़क उठे और तुम तड़ाक कहते हुए, गाली देते हुए मुझे मारने का प्रयास किया। इस पुरी वारदात का अनिल राजभर अपने मोबाइल में विडीयो बना रहे थे तभी अजय साहनी उनकी मोबाइल छीनकर ले कर चले गए। इस दौरान वहां अधिशासी अधिकारी भी मौजूद रही और कुछ सभासद भी। साथ ही उन्होंने मुझे जान से मारने की धमकी भी दी है। वही तहरीर के आधार पर जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पांडे ने अजमतगढ़ चेयरमैन पति अजय साहनी पर चोरी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गए हैं
0 टिप्पणियाँ