मुख्यमंत्री के निर्देश के क्रम में जीयनपुर कोतवाली में थाना क्षेत्र के समस्त चौकीदारों के साथ प्रभारी निरीक्षक यादवेंद्र पांडेय ने बैठक की। पुलिस की तीसरी आंख कहे जाने वाले ग्राम चौकीदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि चौकीदारों की क्राइम कंट्रोल करने में सबसे अहम भूमिका होती है।
अगर चौकीदार सजग रहे तो कोई भी आपराधिक घटना नहीं होगी। उन्होंने चौकीदारों से कहा कि सभी लोग अपने अपने क्षेत्र में ईमानदारी से अगर ड्यूटी करेंगे तो आपराधिक घटनाओं पर विराम लग जाएगा। उन्होने चौकीदारों को निर्देश दिया कि क्षेत्र में अपराधियों पर नजर रखे तथा इसकी सूचना थाने पर दे। क्षेत्र में शराब, पशु तस्करों, चोरी, व अन्य गतिविधियों पर नजर रखे इसकी सूचना अविलंब थाने पर दे। घटना एवं अपराधियों की सूचना पर पुलिस पदाधिकारी तुरंत उस स्थल पर पहुंचेगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी चौकीदार रात में अपने अपने क्षेत्र में लगातार गस्त करें। किसी भी घटना की भनक लगते ही सूचित करें ताकि घटना में समय रहते आवश्यक करवाई कर घटना को रोका जा सके।
0 टिप्पणियाँ