सगड़ी तहसील क्षेत्र के अजमतगढ़ नगर पंचायत में स्मिथ इंटर कॉलेज के छात्रों ने उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में निकाली मतदाता जागरूकता रैली कस्बा भ्रमण कर नारेबाजी करते हुए कस्बा वासियों को किया जागरूक।
जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह 10 बजे उपजिलाधिकारी सगड़ी अतुल गुप्ता के नेतृत्व में स्मिथ इंटर कालेज के छात्रों ने विद्यालय से मतदाता जागरूकता रैली निकाली जिसमें हाथों स्लोगन लिखी दफ्ती लेकर मतदाताओं को जागरुता किया वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है। नहीं करेंगे यदि मतदान, होगा बहुत बड़ा नुकसान। घर-घर साक्षरता ले जाना है, मतदाता को जागरूक बनाना है आदि नारा लगाते हुए मतदाताओं को जागरूक करते हुए अजमतगढ़ खंड विकास पर मतदाता जागरूकता रैली पहुंची इसके बाद अजमतगढ़ कस्बा का भ्रमण करते हुए गोगा साव भीखी साव तिराहे से होते हुए अजमतगढ़ स्मिथ इंटर कालेज पर रैली का समापन हुआ इस दौरान उप जिलाधिकारी अतुल गुप्ता ने छात्राओं को अपने घर व आसपास के लोगों को मतदाता बनाने के लिए प्रेरित किया ।
0 टिप्पणियाँ