आजमगढ़ जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के सरदहां बाजार में बुधवार की सुबह करीब पौने आठ बजे कपड़ा व्यवसायी पिता – पुत्र की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी, और हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए, इस मामले में पुलिस ने पवन गुप्ता पुत्र दिनेश गुप्ता, पंकज गुप्ता पुत्र दिनेश गुप्ता, प्रदीप गुप्ता पुत्र दिनेश गुप्ता, दिनेश गुप्ता पुत्र हनुमान गुप्ता, निर्मला पत्नी दिनेश गुप्ता निवासीगण-सरदहां बाजार के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है।
बृहस्पतिवार की सुबह आरोपी पक्ष द्वारा मंदिर के पास किए गए अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर चल गया। जानकारी के अनुसार सगड़ी तहसील से पहुंची राजस्व टीम ने पुलिस फोर्स की मौजूदगी में अवैध अतिक्रमण को जेसीबी से हटवाया। वहीं इस मामले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है अन्य की तलास में पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है।
0 टिप्पणियाँ