Azamgarh News: पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी, तीन बदमाशों को मुठभेड़ में मारी गोली

Mobile Logo

Mobile Logo

Azamgarh News: पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी, तीन बदमाशों को मुठभेड़ में मारी गोली

आजमगढ़ जिले में पुलिस ने ताबड़ तोड़ एक्शन में तीन इनामिया बदमाशो को पैर में गोली मारकर किया गिरफ़्तार। जनपद के निजामाबाद क्षेत्र में युवक के हुए अपहरण मामले में पुलिस  मुठभेड़ में तीन बदमाश घायल, पुलिस ने गिरफ्तार कर तीनों को अस्पताल भेजा।  जानकारी के अनुसार 17 सितम्बर को निजामाबाद थाना क्षेत्र से एक युवक को बदमाशो ने अपहरण कर 25 लाख की फिरौती मांगी थी।


इस मामले में पीड़ित युवक के परिजनो की तहरीर पर पुलिस रिर्पोट दर्ज कर अपहरण करने वाले अभियुक्तो की तलाश में जुट गई। एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि  अपहरण के मामले में चार अभियुक्तो पर 25-25 हजार का ईनाम घोषित किया गया था। इसी बीच निजामाबाद थाने की पुलिस को गुरूवार की रात 3 बजे मूखबिर से सूचना मिली कि अपहरण करने वाले दो बदमाश असनी पुलिया के पास जा रहे है, उसकी कार में अपहरण किया गया युवक भी है। सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी  की तो पुलिस टीम पर बदमाशो ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशो के पैर में गोली लगी। जिनकी पहचान शिवम यादव व रामाशीष यादव के रूप में हुई, पुलिस ने अपहरण किये गये युवक को कार की डिग्गी से किया बरामद। तो वहीं इस मामले में तीसरे अभियुक्त मोहम्मद फैजल को रौनापार थाने की पुलिस ने परसिया मठिया के पास से मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। तीनो घायल बदमाशो को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। इनके पास से पुलिस ने अवैध असलहा व कारतूस भी बरामद किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ