आजमगढ़ जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र में भूमि विवाद को लेकर महिला की चाकू मारकर हुई हत्या के मामले में चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था वही अतुल पांडेय पुत्र रामविजय पांडेय निवासी पांडेय का पूरा लखमी रोहुवार थाना रौनापार फरार चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा 13-09-23 को सुरौली ब्रेकर से समय करीब साढ़े सात बजे शाम को गिरफ्तार किया गया अभियुक्त की निशादेही पर आजमगढ़ दोहरीघाट रोड के पास वहदग्राम पाण्डेय पूरा में समय करीब सवा आठ बजे पहुचें, जहां पर अभियुक्त द्वारा पहले से आलाकत्ल के साथ अवैध असलहा छिपा कर रखा गया था, अभियुक्त असलहे को निकालकर तेजी से भगा और जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर फायरिंग किया। पुलिस द्वारा जवाबी कार्यवाही करते हुये आत्मरक्षार्थ नियंत्रित फायरिंग की गयी जिसमें अभियुक्त अतुल पाण्डेय के बाये पैर में गोली लगी जिसके उपरांत उपचार हेतु सीएचसी लाटघाट ले जाया गया जहां से अभियुक्त को जिला अस्पताल आजमगढ़ रेफर किया गया है।
Azamgarh News: रौनापार थाना क्षेत्र में शीला हत्या कांड का फरार आरोपी अतुल पांडेय पुलिस मुठभेड़ में घायल
घायल अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल 01 चाकू, एक तमन्चा 315 बोर, एक खोखा एवं एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।
बता दे की 2 दिन पूर्व रौनापार थाना क्षेत्र के लखमी रोहुवार पांडे का पुरवा निवासी अभिमन्यु मौर्य व उनकी पत्नी शीला मौर्या पर जमीनी रंजिश को लेकर बाजार से वापस आते समय चाकू से हमला कर दिया था जिसमें महिला की दर्दनाक मौत हो गई थी।
0 टिप्पणियाँ