Azamgarh News: कारगिल शहीद की बहन 24 साल से बांध रही है मुस्लिम भाई के कलाई में राखी

Mobile Logo

Mobile Logo

Azamgarh News: कारगिल शहीद की बहन 24 साल से बांध रही है मुस्लिम भाई के कलाई में राखी

आजमगढ़ जिले की सगड़ी तहसील क्षेत्र के नत्थूपुर  गांव के कारगिल शहीद रमेश यादव की बहन ने गुरुवार को अपने धर्म के भाई समाज सेवी इफ्तेखार आजमी को उनके घर अजमतगढ़ पहुंच कर हिंदू रीति रिवाज से कलाई में राखी बांधी। बतादे की रमेश यादव 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान शहीद हो गए थे। वह अपने माता-पिता के इकलौते पुत्र थे उनके शहीद होने के बाद परिवार बिखर गया। 24 साल से शहीद की बहनों का भाई बनकर इफ्तेखार आजमी उनके सुख दुख में हमेशा खड़े रहते है। हर साल बहनों से राखी बंधवाते है।


शहीद रमेश की बहने भी इफ्तेखार आजमी को अपना भाई मानती है। जो एक मिशाल है मजहब की दीवार भी इस भाई बहन के पवित्र रिश्ते के आगे छोटी पड़ जाती है। जो कि गंगा जमुनी तहजीब की सबसे बड़ी मिशाल है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ