उपजिलाधिकारी सगड़ी अतुल गुप्ता के आदेश पर सगड़ी तहसील के चार लेखपालों के कार्य क्षेत्र हस्तांतरित कर दिए गए
जानकारी के मुताबिक अकबरपुर मंडल में तैनात लेखपाल अनीता चौहान को खैर घाट का लेखपाल बनाया गया है, रामेश्वर चौहान जो कि महुला के लेखपाल थे उनको अब अकबरपुर का लेखपाल बनाया गया है साथ ही पतीला गौसपुर का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है, तथा अमित गोंड को चांदपार से हटाकर महुला का लेखपाल बनाया गया है साथ ही लखमी रोहुआर का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। रीता गौतम हरसिंहपुर लेखपाल को चांदपार का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
0 टिप्पणियाँ