उपजिलाधिकारी सगड़ी के आदेश पर बदला गया चार लेखपालों का कार्य क्षेत्र

Mobile Logo

Mobile Logo

उपजिलाधिकारी सगड़ी के आदेश पर बदला गया चार लेखपालों का कार्य क्षेत्र


उपजिलाधिकारी सगड़ी अतुल गुप्ता के आदेश पर सगड़ी तहसील के चार लेखपालों के कार्य क्षेत्र हस्तांतरित कर दिए गए 

जानकारी के मुताबिक अकबरपुर मंडल में तैनात लेखपाल अनीता चौहान को खैर घाट का लेखपाल बनाया गया है, रामेश्वर चौहान जो कि महुला के लेखपाल थे उनको अब अकबरपुर का लेखपाल बनाया गया है साथ ही पतीला गौसपुर का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है, तथा अमित गोंड को चांदपार से हटाकर महुला का लेखपाल बनाया गया है साथ ही लखमी रोहुआर का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। रीता गौतम हरसिंहपुर लेखपाल को चांदपार का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ