घोसी उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के ऊपर रविवार की दोपहर एक व्यक्ति ने काली स्याही उनके चेहरे पर उड़ेल दी। घटना के बाद अफरा तफरी का माहौल बन गया। इस बीच स्याही फेंकने वाला मौका पाकर फरार हो गया। इस घटना की जानकारी थोड़ी देर में पूरी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
जानकारी के अनुसार भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान रविवार को कोपागंज ब्लाक के अदरी स्थित एक कॉलेज में जन चौपाल के बाद वापस दूसरे कार्यक्रम को जा रहे थे। अभी वह अदरी चट्टी पर पहुंचे थे कि वहां पहले से भाजपा कार्यकर्ता जो कि उनके स्वागत खड़े थे। उनको देखकर दारा सिंह चौहान गाड़ी से उतरकर स्वागत ही करा रहे थे कि तभी एक युवक ने उनके ऊपर काली स्याही फेंक दिया। एकाएक हुई इस कृत्य से अफरा तफरी का माहाैल हो गया। वहीं इस कार्यक्रम के बाद वह दारा सिंह चौहान वापस बिना प्रचार करें ही वापस लौट गए।
0 टिप्पणियाँ