Azamgarh News : D145 गैंग के सदस्य की 10 लाख संपत्ति को डुग्गी पिटवाकर प्रशासन ने किया कुर्क

Mobile Logo

Mobile Logo

Azamgarh News : D145 गैंग के सदस्य की 10 लाख संपत्ति को डुग्गी पिटवाकर प्रशासन ने किया कुर्क

 आजमगढ जनपद के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के कसड़ा खालसा गांव में जिलाधिकारी आजमगढ़ विशाल भारद्वाज के आदेश पर आज दिनांक 4- 8- 2023 को एसडीएम न्यायीक व प्रभारी तहसीलदार सगड़ी राजकुमार बैठा ने पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर कुर्की की कार्यवाही की। जीयनपुर कोतवाली में पंजीकृत मुकदमा 208/2023 धारा (3)1 समाज विरोधी क्रिया कलाप व गिरोहबंद अधिनियम के अंर्तगत अभियुक्त मेवालाल पुत्र देव नारायण निवासी कसडा खालसा में अवैध तरीके से अर्जित धन से क्रय की गई संपत्ति को डुगडुगी पिटवाकर प्रशासन ने कुर्क कर लिया।



अभियुक्त मेवालाल पर कुल 14 मुकदमे दर्ज है अभियुक्त जनपद स्तर पर पंजीकृत गैंग डी 145 का सदस्य है जिसका सरगना वीरेंद्र यादव उर्फ डब्लू है।
कुर्की की कार्यवाही के दौरान प्रभारी निरीक्षक जीयनपुर यादवेंद्र पांडेय उप निरीक्षक रामगोपाल त्यागी कानूनगों लेखपाल व अन्य राजस्व कर्मियों सहित दर्जनों की संख्या में गांव के लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ