यूपी के आजमगढ़ में साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने फेसबुक पर विदेशी महिला बनकर 18 लाख की ठगी करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार, 50 हजार रूपये, लैपटाप व आईफोन बरामद। बतादे कि सिधारी थाना क्षेत्र के रहने वाले राजेश कुमार ने रानी की सराय स्थित साइबर क्राइम थाने पर बीते 19 अक्टूबर 2022 को शिकायत दर्ज कराई थी कि फेसबुक पर विदेशी महिला ने उसके साथ दोस्ती की और फिर 25 हजार यूके पाउण्ड व मंहगे गिफ्ट देने के नाम पर उससे 18 लाख रूपये की साइबर ठगी कर ली।
साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने युवक के प्रार्थना पत्र पर रिर्पोट दर्ज कर तकनीकी संसाधनो का प्रयोग करते हुए जांच शुरू की तो बिहार के नवादा व नालंदा जिले के साइबर गिरोह के सात सदस्यो का नाम प्रकाश में आया। जिसमें से मुख्य अभियुक्त धीरज सिंह को साइबर थाने की पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर यूपी के कानपुर देहात जिले के रनिया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से 50 हजार रूपये, दो लैपटाप, एक आईफोन और 4 एटीएम कार्ड बरामद किया।
0 टिप्पणियाँ