आजमगढ़ जनपद के सगड़ी तहसील क्षेत्र के उत्तरी छोर से बहने वाली सरयू नदी के किनारे का क्षेत्र हर साल बाढ़ की चपेट आ जाता है। नदी के जलस्तर बढ़ने से पहले ही प्रशासन ने कमर कस ली है।
बाढ़ प्राभावित क्षेत्र में एसडीएम सगड़ी अतुल गुप्ता ने रविवार को पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान दाम महुला आराजी देवारा नैनीजौर खरैलिया ढाला, महुला गढ़वल बाध पर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। पिछले वर्ष और पूर्व के वर्षों में हुई कटान के बारे में जानकारी ली और उसके बाद हुए कार्यों का जायजा लिया तटबंधों की मरम्मत को लेकर किए जा रहे कार्यों को देखा, महुला गढ़वल बांध रेन कट को मिट्टी डालकर ठीक करने को कहा साथ ही जगह जगह प्लास्टिक की सेफ्टी बोरियों में मिट्टी भरकर रखने को कहा और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बदरहुआ नाले पर बने रेगुलेटर का भी निरीक्षक किया इस दौरान बाढ़ चौकियों को भी अलर्ट मोड़ पर रहने के निर्देश दिए।
0 टिप्पणियाँ