Varansi News : वीआईपी बादशाह हुआ टमाटर लाल, भाव इतना बढ़ा की सुरक्षा में लगे बाउंसर

Mobile Logo

Mobile Logo

Varansi News : वीआईपी बादशाह हुआ टमाटर लाल, भाव इतना बढ़ा की सुरक्षा में लगे बाउंसर

टमाटर लाल भी अब वीवीआईपी बादशाह हो गया है। आपने वीआईपी की सुरक्षा में सिक्योरिटी और बाउंसर देखे होंगे या फिर महंगे सोने चांदी के शो रूम में देखे होंगे। क्या कभी किसी ने सोचा था कि टमाटर का भाव इतना बढ़ जाएगा कि उसकी सुरक्षा के लिए बाउंसर लगाने पड़ेंगे। नहीं सोचा होगा लेकिन यह आज का सच हो गया है। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक सब्जी बेचने वाले ने दो बाउंसर सिर्फ इसलिए हायर किए हैं कि वो उन ग्राहकों को महंगे टमाटर से दूर रखें, जो इसकी कीमत को लेकर दुकानदार से मोलभाव व बहस करते हैं। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी शेयर किया है। उन्होंने इसके जरिए बीजेपी सरकार से मांग की है कि वह टमाटर को जेड श्रेणी की सुरक्षा दे।


आपको बता दें कि बीते दिनों से टमाटर की कीमत में भारी बढ़ोतरी देखी गई है। भोजन का अहम हिस्सा टमाटर 160 रुपये प्रति किलो से भी ज्यादा पैसों में बिक रहा है। इसी बीच वाराणसी में सब्जी बेचने वाले अजय फौजी ने अपनी दुकान पर टमाटरों की सुरक्षा के लिए दो बाउंसर हायर किए हैं। एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनकी दुकान के सामने दो बाउंसर देखे जा सकते हैं। ये बाउंसर दुकान की ओर बढ़ रहे एक ग्राहक को रोक देते हैं और उसे हिदायत देते हैं कि वह टमाटर को दूर से देखे। छूने की कोशिश न करे।

अजय फौजी से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि , 'बाउंसर हमने इसलिए लगाए हैं क्योंकि टमाटर की महंगाई आप लोग देख रहे हैं। आप लोगों को पता चल रहा होगा कि टमाटर के लिए मारपीट, लूट, मारा-पीटा जा रहा है। कई जगह ये घटना हुई है। हमने टमाटर मंगाया हुआ था, इसलिए यहां पर वाद-विवाद न हो, इसलिए हमने बाउंसर लगा रखे हैं।' उन्होंने कहा कि महंगाई से इतने त्रस्त हैं मोदी जी के राज में। अब इस महंगाई के समय में आपको 160 रुपये किलो टमाटर बिक रहा है। कोई 50 ग्राम कोई 100 ग्राम ले रहा है। अजय फौजी की दुकान पर दो पोस्टर भी लगे दिखाई दे रहे हैं। इन पोस्टरों पर लिखा है 'पहले पैसा बाद में टमाटर' और 'कृपया टमाटर और मिर्च को नहीं छुएं' । 

Tomato Lal has also become VVIP king. You must have seen security and bouncers in the security of VIPs or in expensive gold and silver showrooms. Had anyone ever thought that the price of tomato would increase so much that bouncers would have to be deployed for its protection. Would not have thought but it has become true today. A vegetable seller in PM Modi's parliamentary constituency Varanasi in Uttar Pradesh has hired two bouncers only to keep customers away from expensive tomatoes who haggle and argue with the shopkeeper over its price. A video of this has also surfaced, which has also been shared by SP chief Akhilesh Yadav. Through this, he has demanded the BJP government to give Z category protection to tomatoes.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ