Sultanpur News: स्वास्थ्य केंद्र की दुर्दशा दिखा रहे पत्रकार को ANM ने चप्पल से पीटा, फिर भेजवाया जेल

Mobile Logo

Mobile Logo

Sultanpur News: स्वास्थ्य केंद्र की दुर्दशा दिखा रहे पत्रकार को ANM ने चप्पल से पीटा, फिर भेजवाया जेल

 यूपी के सुल्तानपुर में एक यूटुबर पत्रकार की ANM द्वारा चप्पल लाठी ईट से पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है खबरों के मुताबिक यूट्यूबर पत्रकार ललित यादव को स्वास्थ्य केंद्र के गंदगी और अव्यवस्था जनता को दिखाने पर नाराज वहां तैनात A.N.M जनक लली पत्नी प्रभाकर त्रिपाठी ने दबंगई दिखाते हुए पत्रकार को चप्पल,ईट और लाठी से पिटाई की! इतना ही नहीं बल्कि अपने पद का दुरुपयोग करते हुए A. N. M जनक लली त्रिपाठी ने उल्टे पत्रकार के ऊपर मुकदमा दर्ज करवा दिया!

 कूरेभार थाना अध्यक्ष ने कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया, और तत्परता दिखाते हुए यूट्यूबर पत्रकार ललित यादव को जेल भेज दिया। पहले आप भी यह वीडियो देखिए।
घटना का वीडियो अब वायरल होने के बाद यह मामला अब तूल पकड़ा जा रहा है प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने ट्वीट कर कहा कि इस मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने लिखा, ‘सुल्तानपुर में एएनएम सेंटर में पत्रकार के साथ महिला स्वास्थ्यकर्मी द्वारा अभद्र व्यवहार किए जाने व चप्पल व लाठी से पीटने संबंधी प्रकरण का संज्ञान लेते हुए मेरे द्वारा दिए गए आदेश के क्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी, सुल्तानपुर द्वारा प्रकरण की जांच हेतु एसीएमओ की अध्यक्षता में एक समिति गठित कर दी गई है। जांच रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर मांगी गई है। दोषी स्वास्थ्यकर्मी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी.’

उधर, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने घटना को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है।
उन्होंने लिखा, ‘भाजपा के शासनकाल में प्रदेश के सरकारी अस्पताल की दुर्दशा का हाल उजागर करने वाले एक मीडियाकर्मी को स्वास्थ्यकर्मी द्वारा पीटे जाने की घटना को आपराधिक मामले की तरह देखा जाए. अगर हर ज़िले में एक भी ऐसा दुस्साहसी पत्रकार हो जाए तो उप्र की सच्चाई सबको पता चल जाए.’

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ