SDM ज्योति मौर्य (Jyoti Maurya) और सफाई कर्मचारी पति आलोक मौर्या (Alok Maurya) की खबर वायरल होने के बाद से सोशल मीडिया पर पोस्ट, कमेंट्स, मीम्स और रील्स की बाढ़-सी आ गई है. दावा किया जा रहा है कि अब कोचिंग में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले पत्नियों को उनके पति वापस घर बुला रहे हैं। सोशल मीडिया पर तो ये भी दावा है कि कोचिंग संस्थानों के हब यानी प्रयागराज (इलाहाबाद) से करीब 135 शादीशुदा लड़कियों को उनकी पढ़ाई छुड़ाकर वापस बुला लिया गया है।
बरेली में तैनात SDM ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच चल रहे विवाद की पूरे देश में चर्चा हो रही है। बिहार के बक्सर से भी ऐसा ही मामला सामने आया है।बिहार के बक्सर में एक पत्नी ने अपने पति पर आरोप लगाया है कि SDM ज्योति मौर्य की घटना से डरकर पति ने उसे अब आगे पढ़ाने से इंकार कर दिया है। पति ने यह कहते हुए पढ़ाने से इंकार कर दिया है कि वह अब सक्षम नहीं है। पत्नी ने बताया कि वह BPSC की तैयारी कर रही है। शादी के बाद से पति पढ़ाई में मदद करते थे लेकिन अब वह इंकार कर रहे हैं।
अपनी शिकायत को लेकर महिला थाने पहुंच गई, शिकायत सुनकर पुलिस वाले भी असमंजस में पढ़ गये। महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि वह अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहती है। इसमें पुलिस उसकी मदद करे।
। हालांकि पिंटू ने कहा कि वह पत्नी की पढ़ाई कराने में आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है। वह पेट्रोल पंप पर काम करता है। पिंटू ने कहा कि मुझे 8 से 10 हजार सैलरी मिलती है, इसी से मैंने अपनी पत्नी को ग्रेजुएशन और PG करवाया। आगे भी पढ़ाई जारी थी, लेकिन अब आगे पढ़ाना नहीं चाहते हैं। मुझे डर है कि जो अलोक मौर्य के साथ हुआ, वही मेरे साथ भी ना जाए।
0 टिप्पणियाँ