Azamgarh News: यातायात नियम की आड़ में धन उगाई का खेल साहब को पडा महंगा, जीयनपुर चौक पर तैनात टीएसआई सस्पेंड

Mobile Logo

Mobile Logo

Azamgarh News: यातायात नियम की आड़ में धन उगाई का खेल साहब को पडा महंगा, जीयनपुर चौक पर तैनात टीएसआई सस्पेंड

आजमगढ जनपद के जीयनपुर कोतवाली में ट्रैफिक पुलिस उपनिरीक्षक के पद पर तैनात टीएसआई ट्रैफिक पुलिस को पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कड़ी कार्रवाई करते हुए जीयनपुर थाना क्षेत्र के ट्रैफिक उपनिरीक्षक रामअधार पाल को निलम्बित कर दिया है। उनके विरुद्ध वाहन चालकों और स्थानीय लोगों को चालान के नाम पर डरा धमकाकर पैसे वसूलने का मामला सामने आया है।


अपर पुलिस अधीक्षक यातायात संजय कुमार ने बताया कि जीयनपुर कस्बे में तैनात ट्रैफिक पुलिस उपनिरीक्षक रामअधार पाल द्वारा तीन पहिया वाहनों को लाइन में लगवाने के नाम पैसा वसूली का मामला सामने आया है। साथ ही स्थानीय लोगों को चालान के नाम डरा धमकाकर पैसे की वसूली का भी आरोप है।  प्रयास संगठन के सदस्य रविप्रकाश गुप्ता उर्फ डबलू ने टीएसआई रामाधार पाल द्वारा की जा रही अवैध वसूली की टेंपो चालक से वीडियो बनाकर वायरल कर शिकायत की जिसके बाद पुलिस अधीक्षक घटना को संज्ञान में लेकर कार्रवाई की।वही जीयनपुर के व्यापारियों ने कई बार इसकी शिकायत की थी।
उसके बाद भी मनमाने ढंग से इनके द्वारा वसूली की जा रही थी। जीयनपुर बाजार के दुकानदारों का कहना है कि आस पास के रहने वाले लोग भी बाजार में चालान के डर से दुकानों पर समान लेने नही आते थे। शिकायत पर पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ ने जीयनपुर के व्यापारियों से अवैध वसूली करने का वीडियो मांगा वीडियो के आधार पर जीयनपुर में तैनात टीएसआई रामअधार पाल को निलंबित कर जांच की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ