Azamgarh News: बाइक सवार जन सेवा केंद्र संचालक से असलहे के बल पर बदमाश 50 हजार लूट कर हुए फुर्र

Mobile Logo

Mobile Logo

Azamgarh News: बाइक सवार जन सेवा केंद्र संचालक से असलहे के बल पर बदमाश 50 हजार लूट कर हुए फुर्र

आजमगढ़ जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने यूनियन बैंक के बैंकमित्र से असलहा सटाकर पैसे लूट ले गए। उक्त घटना  महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मेवालाल कन्नौजिया पुत्र छोटई कन्नौजिया निवासी ग्राम नौबरार त्रिपुरार पुर खालसा जो कि बैंकमित्र है सहदेवगंज बाजार में ग्राहक जन सेवा केंद्र संचालन करते है। उक्त जनसेवा केंद्र संचालक महाराजगंज बाजार से किसी व्यापारी के पास से ढाई लाख रुपया लेकर निकले दो लाख रुपया यूनियन बैंक सहदेवगंज की शाखा में जमा करके शेष पचास हजार रुपए अपने साथ बाइक की डिग्गी में लेकर अपने जा रहे थे उसी दौरान ज्यों ही सादातपुर गांव में स्थित बेचन किसान इंटर कॉलेज के पास पहुंचे मास्क लगाए बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने ओवरटेक कर असलहा सटाकर कर डिग्गी में रखे पचास हजार रुपए ले लिए।


 बैंकमित्र के शोर मचाने पर आसपास के लोगों को इक्कठा होते देख असलहा लहराते बदमाश फरार हो गए। घटना के बाद स्थानीय कोतवाली पर सूचना दी गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम आसपास के लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर क्षेत्राधिकारी सगड़ी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। समाचार लिखे जाने तक पीड़ित द्वारा महाराजगंज कोतवाली पर लिखित तहरीर दे दी गई थी पुलिस घटना की छानबीन में जुटी रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ